11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में इस वर्ष मिले 1019 एचआइवी पॉजिटिव

अब तक मिले 12 हजार से अधिक पॉजिटिववरीय संवाददाता, रांचीचालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य भर में कुल 1019 लोग एचआइवी पॉजिटिव पाये गये हैं. झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1.23 लाख सामान्य लोगों की जांच के दौरान ये मामले मिले हैं. पॉजिटिव पाये गये लोगों की जांच व मूल्यांकन […]

अब तक मिले 12 हजार से अधिक पॉजिटिववरीय संवाददाता, रांचीचालू वित्तीय वर्ष 2014-15 में राज्य भर में कुल 1019 लोग एचआइवी पॉजिटिव पाये गये हैं. झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी की रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 1.23 लाख सामान्य लोगों की जांच के दौरान ये मामले मिले हैं. पॉजिटिव पाये गये लोगों की जांच व मूल्यांकन का काम राज्य के सात एआरटी केंद्रों रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर व पीएमसीएच धनबाद सहित सदर अस्पताल हजारीबाग, गिरिडीह, देवघर व डाल्टनगंज में चल रहा है. सोसाइटी के मुताबिक इस वर्ष कुल 74,743 गर्भवती महिलाओं की एचआइवी काउंसलिंग व जांच की गयी. इनमें 39 गर्भवती महिलाएं एचआइवी पॉजिटिव मिलीं. इनमें से 35 का प्रसव हुआ है. पॉजिटिव महिलाओं व उनके नवजात बच्चे को संक्रमण से बचाव के लिए नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (नाको) की गाइड लाइन के अनुसार नेविरापिन ससपेंशन की खुराक उपलब्ध करायी गयी है.11 हजार से अधिक पॉजिटिव पहले सेइससे पहले राज्य भर में 11 हजार से अधिक एचआइवी पॉजिटिव लोगों की पहचान हुई है. नाको के गत वर्षों के आंकड़े के अनुसार झारखंड में करीब 23 हजार एचआइवी पॉजिटिव लोगों के होने का अनुमान है. सोसाइटी ने जुलाई 12 तक इनमें से 11 हजार की पहचान कर ली है. एचआइवी टेस्ट व अन्य तरीकों से शेष की खोज जारी है. सबसे अधिक (3133) पॉजिटिव लोग रांची में पाये गये हैं. वहीं चतरा में सबसे कम (आठ). सोसाइटी के अनुसार एचआइवी पॉजिटिव होने का एक बड़ा कारण पलायन रहा है. रोजगार के लिए दूसरे राज्य गये लोग जाने-अनजाने इसकी चपेट में आ जाते हैं. यही वजह है कि पलायन में आगे रहे हजारीबाग व गिरिडीह जैसे जिलों में एचआइवी पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. रांची के बाद ऐसे लोग सबसे अधिक हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह व धनबाद में पाये गये हैं. गौरतलब है कि जेसैक एड्स से बचाव के लिए जनजागरण के कई कार्यक्रम चलाता है. पॉजिटिव लोगों की पहचान के लिए राज्य के सभी जिलों में एचआइवी टेस्ट क्लिनिक हैं.झारखंड में एचआइवी पॉजिटिव जिलाएचआइवी पॉजिटिवरांची3133हजारीबाग2669पू सिंहभूम1945गिरिडीह740धनबाद564कोडरमा430पलामू341साहेबगंज189बोकारो169देवघर153प सिंहभूम101दुमका91गढ़वा77रामगढ़66पाकुड़64गुमला62जामताड़ा58गोड्डा42सरायकेला33सिमडेगा, खूंटी20लातेहार21लोहरदगा19चतरा8कुल11,029

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें