(तसवीरें ट्रैक पर हैं)छठ घाटों की साफ-सफाई का निर्देश, नाव व गोताखोरों की रहेगी व्यवस्थामुहर्रम जुलूस निकालने से पूर्व एसडीओ से लेनी होगी अनुमतिकेंद्रीय शांति समिति की बैठक में लिये गये कई फैसलेमुख्य संवाददातारांची : राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने पर मुहर्रम का जुलूस लाउडस्पीकर के साथ रात 10 बजे तक ही निकलेगा. यदि रात 10 बजे के बाद तक जुलूस रहे, तो बिना लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किये चलना होगा. जिला प्रशासन ने सभी कमेटियों से मुहर्रम जुलूस रात 10 बजे तक ही निकालने का आग्रह किया है. आचार संहिता लागू रहने की स्थिति में राजधानी में धारा 144 लागू रहेगा. ऐसी स्थिति में जुलूस निकालने से पूर्व कमेटियों को एसडीओ से अनुमति लेनी होगी. छठ के मद्देनजर बड़े तालाबों व स्वर्ण रेखा घाट सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. बड़े तालाबों में गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था की जा रही है. उक्त बातें शुक्रवार को उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने केंद्रीय शांति समिति की बैठक में कही. बैठक में छठ पूजा तथा मुहर्रम को लेकर समिति के सदस्यों ने कई समस्याओं से जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया. साथ ही इस दौरान विद्युत व्यवस्था, पेयजल के लिए टैंकर की व्यवस्था, शहर व घाटों की साफ-सफाई, महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने का आग्रह किया. उपायुक्त ने कहा कि छठ पूजा एवं मुहर्रम को लेकर जो व्यवस्था पिछले वर्षो में की गयी थी, वही व्यवस्था इस वर्ष भी रहेगी. उपायुक्त ने कहा कि जहां भी प्रकाश के लिए जेनरेटर की आवश्यकता है, उसे पूरा किया जायेगा. मेडिकल टीम की व्यवस्था, टूटी नालियों की मरम्मत, स्लैब लगाने का कार्य तथा पानी टैंकर की व्यवस्था समय पर की जायेगी. आवश्यक जगहों पर महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी होगी. थाने स्तर पर सभी पुलिस पदाधिकारियों को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया गया. प्रकाश पर्व एवं मुहर्रम एक ही दिन हो, तो प्रकाश पर्व मनानेवालों को भी पूर्व से समय निर्धारित करने का निर्देश डीसी ने दिया. बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, एडीएम विधि व्यवस्था इकबाल आलम अंसारी, एसडीओ अमित कुमार एवं अपर नगर आयुक्त तथा केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों में केंद्रीय मुहर्रम कमेटी, डोरंडा मुहर्रम कमेटी, चान्हो, मांडर की मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारी तथा तीनों अखाड़ों के खलीफा एवं उनके प्रतिनिधि तथा महावीर मंडल के पदाधिकारी एवं महानगर पूजा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर बजा कर निकलेगा मुहर्रम जुलूस
(तसवीरें ट्रैक पर हैं)छठ घाटों की साफ-सफाई का निर्देश, नाव व गोताखोरों की रहेगी व्यवस्थामुहर्रम जुलूस निकालने से पूर्व एसडीओ से लेनी होगी अनुमतिकेंद्रीय शांति समिति की बैठक में लिये गये कई फैसलेमुख्य संवाददातारांची : राजधानी में चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने पर मुहर्रम का जुलूस लाउडस्पीकर के साथ रात 10 बजे तक ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement