रांची : पंडरा कृषि बाजार प्रांगण में दीपावली के मद्देनजर घास फूस की सफाई की जा रही थी. इस दौरान दस ट्रैक्टर से अधिक गंदगी निकली. कचरे को उठा कर ट्रैक्टर पर लोड करवाया गया.
इस अभियान में बाजार समिति के दुकानदार भी बढ़ चढ़ कर शामिल हुए. परंतु उनकी खुशी तब काफूर हो गयी जब इस कचरे को उनकी दुकानों के सामने ही फेंक दिया गया. पंडरा बाजार की दुकान नं 95 से 120 के बीच जगह जगह कचरे का ढेर लगा हुआ पाया गया. दुकानदारों ने इसकी शिकायत बाजार समिति के सचिव से परंतु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.