रांची : रिम्स के विभिन्न वार्ड में भरती दर्जनों मरीजों की दीपावली एवं छठ घर में मनाने की ख्वायिश धरी की धरी रह गयी है. समय पर इलाज पूर्ण नहीं होने के कारण ये मरीज त्योहार अस्पताल में मनायेंगे. अस्पताल में ही मिठाई खाकर खुशी ढूंढ़ने का प्रयास करेंगे.
रांची निवासी लल्लू करीब 15 दिनों से रिम्स के हड्डी विभाग में भरती हैं. खेत में जाते वक्त उनका पैर फिसल गया था, जिससे पैर में फ्रैर हो गया. चिकित्सकों ने कहा था कि जख्म ठीक होने पर प्लास्टर कर छुट्टी दे दी जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लल्लू कहते हैं कि काहां जाबउ, अस्पताल में ही मनइबउ दीपावली.
सोचत रहियो कि दीपावली से पहले ठीक हो जाब, लेकिन नहीं होइ पारली. यह हाल सिर्फ लल्लू का नहीं है. हड्डी एवं सजर्री विभाग में कई ऐसे मरीज हैं, जो काफी दिन से भरती हैं, जिनका त्योहार इस साल अस्पताल में ही मन रहा है.
छठ भी नहीं देख पायेंगे
जपला निवासी शंभु तिवारी के एक पैर का ऑपरेशन होना है. चिकित्सकों ने गत सोमवार को ऑपरेशन करने के लिए कहा था, लेकिन रिपोर्ट ठीक नहीं आने के कारण ऑपरेशन दीपावली तक टालना पड़ा. तिवारी कहते हैं पहले लगा कि छठ तक तो घर में होंगे, लेकिन अब लगता है ऐसा नहीं होगा.