27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा शिक्षकों का धरना जारी

दीवाली पर्व के दिन भी धरना पर बैठेंगे शिक्षकवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. शिक्षकों ने दीवाली नहीं मनाने की घोषणा की. कहा गया कि जब तक सरकार मांगों पर निर्णय नहीं ले लेती है, […]

दीवाली पर्व के दिन भी धरना पर बैठेंगे शिक्षकवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र, पारा शिक्षक संघ के तत्वावधान में राजभवन के समक्ष चलाया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा. शिक्षकों ने दीवाली नहीं मनाने की घोषणा की. कहा गया कि जब तक सरकार मांगों पर निर्णय नहीं ले लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. 23 अक्तूबर को रामगढ़ व लोहरदगा के शिक्षक धरना पर बैठेंगे. समाधान नहीं निकलता है, तो शिक्षक चुनाव कार्य का बहिष्कार करेंगे. चार सूत्री लंबित मांगों को लेकर राज्य के पारा शिक्षक आंदोलन पर है. छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश की तर्ज पर पारा शिक्षकों की सेवा को स्थायी करने, प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को 18 हजार व अप्रशिक्षित शिक्षकों को 16 हजार प्रतिमाह मानदेय देने, वर्ष 2012 हड़ताल अवधि के बकाया मानदेय का भुगतान करने, टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों की सीधी नियुक्ति करने की मांग की गयी. इस अवसर पर विनोद तिवारी, ऋषिकेश पाठक, बजरंग साहू, देवेंद्र तिवारी, अनुज दुबे, सुभद्रा देवी, सुखदेव, संजय शाही, तसलीम अंसारी, भारती सिंह, नागेश्वर मुंडा, अनीता देवी, जय सिंह, रामचंद्र सिंह, देमन गुडि़या, ऐनुल सहित काफी संख्या में रांची व खूंटी जिले के पारा शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें