दर्जनों लीटर शराब सड़कों पर बहायाकुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के सलगी बाजार में बुधवार को महिला समूह से जुड़ी महिलाओं ने शराब बंदी अभियान चलाया. लगभग पांच सौ लीटर शराब एवं दर्जनों किग्रा महुआ को भी महिलाओं ने सड़कों पर फेंक कर नष्ट किया. बुधवार को सलगी में साप्ताहिक बाजार लगता है. सुबह से ही महिलाएं महुआ शराब को लेकर गांव-गांव घूम रही थी. दोपहर लगभग तीन बजे महिला मंडल से जुड़ी दर्जनों महिलाएं पारंपरिक हथियार लाठी, डंडा लेकर बाजार में पहुंची. सलगी बाजार में इससे पहले शराब बंदी अभियान नहीं चला था. इसलिए बाजार में महुआ शराब बेचने के लिए लाया. इसलिए बाजार में महुआ शराब बेचने के लिए लाया गया था. महिला समूह की महिलाएं अनिता उरांव के नेतृत्व में बाजार टांड़ पहुंची एवं बेचने के लिए रखे गये महुआ शराब को सड़कों पर बहा दिया. तीन-चार शराबियों को खदेड़ दिया. बाजार में बेचने के लिए लाये गये महुआ को भी महिलाओं ने फेंक दिया. महिलाओं ने बाजार में घुम-घुम कर शराब के खिलाफ अभियान चलाया. महिलाओं के उग्र रूप देख ग्रामीण एवं शराब पीनेवाले सकते में आ गये. बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. महिलाओं ने इसके बाद छापर बगीचा समेत अन्य स्थानों पर अभियान चलाते हुए चेतावनी दिया कि आज के बाद महुआ शराब बनाते पकड़े गये तो पांच हजार जुर्माना, शराब पीते हुए पकड़े गये तो तीन हजार एवं सूचना देने वालों को पांच सौ नकद इनाम दिया जायेगा. महिलाओं का यह अभियान पूरे कुडू प्रखंड में फैल गया है.
सलगी बाजार में चला नशाबंदी अभियान
दर्जनों लीटर शराब सड़कों पर बहायाकुडू (लोहरदगा). थाना क्षेत्र के सलगी बाजार में बुधवार को महिला समूह से जुड़ी महिलाओं ने शराब बंदी अभियान चलाया. लगभग पांच सौ लीटर शराब एवं दर्जनों किग्रा महुआ को भी महिलाओं ने सड़कों पर फेंक कर नष्ट किया. बुधवार को सलगी में साप्ताहिक बाजार लगता है. सुबह से ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement