10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शंख के मंदिर में मां काली

रांची : कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति बिजली बोर्ड कॉलोनी डोरंडा में मां शंख के काल्पनिक मंदिर में विराजी हंै. पंडाल के बाहरी भाग से लेकर आंतरिक भागों मे इसी से साज सज्जा की गयी है. शंख से भगवान शंकर, गणेश, कार्तिक, मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती की आकृति बनायी गयी है. पंडाल से लेकर तुलसी […]

रांची : कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति बिजली बोर्ड कॉलोनी डोरंडा में मां शंख के काल्पनिक मंदिर में विराजी हंै. पंडाल के बाहरी भाग से लेकर आंतरिक भागों मे इसी से साज सज्जा की गयी है. शंख से भगवान शंकर, गणेश, कार्तिक, मां दुर्गा, लक्ष्मी, सरस्वती की आकृति बनायी गयी है. पंडाल से लेकर तुलसी चौक डोरंडा तक लाइट लगायी गयी है. यहां 12 फीट ऊंची मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी है. पंडाल का उदघाटन 23 अक्तूबर को रात आठ बजे होगा. इस मौके पर पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल,जेयूवीएनएल के अध्यक्ष एसएन वर्मा, पांडेय रमणीकांत सिन्हा आदि उपस्थित रहेंगे. समिति की ओर से 24 को खिचड़ी, 25 को खीर व 26 को हलुआ का भोग लगाया जायेगा. पूजा पंडाल प्रांगण में राम झूले से लेकर ब्रेक डांस, डिज्नी लैंड, मिक्का माउस, तोरा-तोरा, चांद-तारा सहित कई अन्य छोटे-छोटे झूूले लगे हैं. सचिव अनिल सिन्हा ने कहा कि सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें