विधायकों को जमीन देने के मुद्दे पर बैठक
रांची : विधायकों और पूर्व विधायकों को कोऑपरेटिव के माध्यम से जमीन देने को मामले में विधानसभा गंभीर है. कोऑपरेटिव को जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी गयी 78 एकड़ जमीन विधायकों और पूर्व विधायकों को उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं. इसके लिए स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने अधिकारियों को हाउसिंग पॉलिसी तय करने को कहा है.
स्पीकर ने अधिकारियों से कहा है कि हाउसिंग पॉलिसी जल्द से जल्द फाइनल करें. मंगलवार को स्पीकर ने इस मुद्दे पर नगर विकास सचिव, आवास सचिव, भू-राजस्व सचिव के साथ बैठक की. इसमें तय किया गया कि मुख्य सचिव के साथ बैठक कर मसौदा पर चर्चा कर अगली कैबिनेट की बैठक में पॉलिसी को लाया जायेगा.
सुरक्षा की रिपोर्ट बना कर भवन निर्माण विभाग को दें
स्पीकर ने विधानसभा की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा है. डीजीपी राजीव कुमार को निर्देश दिया है कि सुरक्षा की दृष्टि से क्या-क्या उपाय किये जा सकते हैं, इस पर पूरी रिपोर्ट बनायी जाये. स्पीकर श्री भोक्ता ने बताया कि रिपोर्ट भवन निर्माण विभाग को दिया जाना है, जिससे विभाग निर्माण कार्य करायेगी. श्री भोक्ता ने कहा कि टाइम फ्रेम के अंदर सुरक्षा से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर ली जाये.