कोयला घोटाला . सीबीआइ ने दाखिल की संशोधित क्लोजर रिपोर्ट एजेंसियां, नयी दिल्लीकोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में सीबीआइ ने मंगलवार को दिल्ली की विशेष अदालत में विस्तृत एवं व्यापक संशोधित अंतिम क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. इसमें शीर्ष उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख और अन्य कथित तौर पर शामिल हैं. एजेंसी ने यह रिपोर्ट सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर के समक्ष दाखिल की और कहा कि इस मामले में की जा रही जांच की विस्तृत रिपोर्ट है. न्यायाधीश ने कहा कि जांच अधिकारी डीएसपी के एल मोजेस ने संशोधित अंतिम रिपोर्ट दाखिल की, जो कि विस्तृत एवं व्यापक बतायी जाती है. अंतिम रिपोर्ट क्लोजर रिपोर्ट की तरह है. विशेष लोक अभियोजक आरएस चीमा ने जिरह के लिए और समय मांगा है. मामले की सुनवाई 10 नवंबर को होगी. सभी दस्तावेज सौंपे गयेसुनवाई के दौरान जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि पूर्व में मिले आदेश के अनुसार, वह मामले से संबंधित सभी दस्तावेज अदालत के समक्ष दाखिल कर रहे हैं. सीबीआइ ने कुछ अतिरिक्त दस्तावेज भी अदालत के समक्ष दाखिल किये, जो जांच के दौरान जब्त किये गये थे. जज ने सुनवाई के दौरान सीबीआइ से पूछा कि अगर वह एजेंसी द्वारा दाखिल अंतिम रिपोर्ट का संज्ञान लेंगे, तो वह (एजेंसी) गवाहों की सूची और दस्तावेज अदालत को कैसे मुहैया करायेगी. इस पर चीमा ने कहा कि हम ऐहतियात बरत रहे हैं और एजेंसी देखेगी कि प्रत्येक दस्तावेज अदालत में दाखिल किया जाये. चीमा ने यह भी कहा कि दाखिल की गयी अंतिम संशोधित क्लोजर रिपोर्ट में, जांच के दौरान एजेंसी द्वारा एकत्र सब कुछ है.कोर्ट ने लगायी थी फटकारकोर्ट ने 12 सितंबर को सीबीआइ से कहा था कि मामले को बंद करने की ऐसी क्या जल्दी थी, जिसमें बिरला, पारख और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में सीबीआइ ने 28 अगस्त को एक क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. सीबीआइ ने पिछले साल अक्तूबर में बिरला, पारख और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि पारख ने हिंडालको को कोयला ब्लॉक आवंटित करने का अपना निर्णय बिना किसी जायज आधार और बिना परिस्थितियों में बदलाव के कुछ ही माह में पलट दिया था और अनावश्यक कृपा दिखायी थी. यह प्राथमिकी वर्ष 2005 में तालाबीरा दो और तीन कोयला ब्लॉकों के आवंटन से संबंधित थी.
बिड़ला, पारख समेत कई के नाम
कोयला घोटाला . सीबीआइ ने दाखिल की संशोधित क्लोजर रिपोर्ट एजेंसियां, नयी दिल्लीकोयला ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में सीबीआइ ने मंगलवार को दिल्ली की विशेष अदालत में विस्तृत एवं व्यापक संशोधित अंतिम क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की. इसमें शीर्ष उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, पूर्व कोयला सचिव पीसी पारख और अन्य कथित तौर पर शामिल हैं. एजेंसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement