फोटोसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा तीसरी से 12 वीं तक के बच्चों ने 1000 मॉडल पेश किये. विज्ञान मेले का उदघाटन एचइसी के पूर्व महाप्रबंधक विनय कुमार राय ने किया. उन्होंने कहा कि जीवन में विज्ञान का अपना विशिष्ट योगदान है. देश के विकास के लिए विज्ञान का ज्ञान अति आवश्यक है. विज्ञान मेले में चार वर्ग रखे गये थे. शिशु वर्ग में बच्चों ने प्रदूषण, जल संरक्षण व अन्य विषयों के मॉडल प्रस्तुत किये. बाल वर्ग में कृषि, प्रदूषण व समाधान एवं अपशिष्ट पदार्थों का पुनर्चक्रण जैसे मॉडल थे. किशोर वर्ग में ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, भोजन के स्रोत, प्रबंधन एवं रोग व उनका निवारण व नवाचार पर मॉडल थे. वहीं तरुण वर्ग में नाभिकीय ऊर्जा, टेलीकम्यूनिकेशन, विज्ञान व प्रकृति पर मॉडल प्रस्तुत किये गये. प्रदूषण विषय पर सभी वर्ग के श्रेष्ठ तीन बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर प्राचार्य सुरंेद्र कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, आचार्य दीदी जी, अभिभावक के अलावा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी
फोटोसरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा तीसरी से 12 वीं तक के बच्चों ने 1000 मॉडल पेश किये. विज्ञान मेले का उदघाटन एचइसी के पूर्व महाप्रबंधक विनय कुमार राय ने किया. उन्होंने कहा कि जीवन में विज्ञान का अपना विशिष्ट योगदान है. देश के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement