नयी दिल्ली. भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में नये सिरे से चुनावों कराने की इच्छा जताये जाने के एक दिन बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार दिल्ली के राजनीतिक भविष्य को लेकर चुप्पी साधे रखी. जंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस समय राजनीतिक परिदृश्य पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.’ महाराष्ट्र और हरियाणा में पार्टी की जीत से उत्साहित भाजपा की दिल्ली इकाई ने कहा था कि वह दिल्ली में नये सिरे से चुनाव कराने पर जोर देगी और मोदी लहर के सहारे सत्ता हासिल करेगी. पार्टी ने संकेत दिया था कि वह सरकार बनाने की पेशकश को खारिज कर सकती है. जंग पुलिस मुख्यालय में बोल रहे थे, जहां उन्होंने दिल्ली पुलिस के भ्रष्टाचार निरोधक विज्ञापन अभियान की शुरुआत की. अभियान के बारे में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और लोगों को रिश्वत देना बंद करना चाहिए. पुलिस ने अनेक विज्ञापन जारी किये हैं जिनमें जनता से पुलिस से संबंधित किसी भी तरह के भ्रष्टाचार की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9910641064 पर देने की अपील की गयी है. व्हॉट्सएप नंबर पर लोग दृश्य-श्रव्य साक्ष्य भी भेज सकते हैं.
BREAKING NEWS
दिल्ली में सरकार गठन पर एलजी की चुप्पी
नयी दिल्ली. भाजपा की दिल्ली इकाई द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में नये सिरे से चुनावों कराने की इच्छा जताये जाने के एक दिन बाद उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार दिल्ली के राजनीतिक भविष्य को लेकर चुप्पी साधे रखी. जंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं इस समय राजनीतिक परिदृश्य पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.’ महाराष्ट्र और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement