सहायक अभियंता व उपप्रमुख ने जांच में गड़बड़ी का खुलासा कियापुरानी नाली का किया मरम्मत, कूप निर्माण में भी गड़बड़ीकुड़ू (लोहरदगा). दो योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने जांच कमेटी गठन किया था. जिसके बाद सोमवार को जांच दल ने योजनाओं की जांच की. जांच में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. पंचायत समिति के मद में सुंदरू पंचायत के सुंदरू गांव में लगभग 250 फीट नाली का निर्माण करना था. निर्माण न कर नाली का जीर्णोद्धार किया गया. जांच दल में शामिल मनरेगा के सहायक अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि नयी नाली का निर्माण नहीं किया गया है. जांच प्रतिवेदन बीडीओ सह प्रखंड प्रमुख को सौंपा जायेगा. इसके अलावा पंडरा पंचायत में मनरेगा से बननेवाले एक सिंचाई कूप की जांच की गयी. जांच दल ने पाया कि पंचायत सचिव की लापरवाही से लाभुक का सिंचाई कूप नहीं बन पाया. खुदाई लगभग 18 फीट है. रिकार्ड देखने के बाद पता चलेगा कि कितनी राशि की निकासी हुई है. पंसस की बैठक में उठायेंगे मामला : उप प्रमुखजांच दल का नेतृत्व करनेवाले प्रखंड उपप्रमुख विजय कुमार ने बताया कि नयी नाली के नाम पर पुरानी नाली का जीर्णोद्धार करना वित्तीय गड़बड़ी का संकेत है. मामला गंभीर है. पंसस की मासिक बैठक में मामला उठायेंगे. मामला उजागर करनेवाले विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश भारती भी जांच में शामिल थे. जांच प्रतिवेदन के बाद होगी कार्रवाई : बीडीओबीडीओ सह प्रखंड पंचायत समिति सचिव महेंद्र छोटन ने बताया कि जांच प्रतिवेदन नहीं मिला है. जांच प्रतिवेदन के बाद कार्रवाई होगी. किस परिस्थिति में बिल बना और कितना भुगतान किया गया है.
BREAKING NEWS
:::::::: नाली व कूप निर्माण में हुई है गड़बड़ी
सहायक अभियंता व उपप्रमुख ने जांच में गड़बड़ी का खुलासा कियापुरानी नाली का किया मरम्मत, कूप निर्माण में भी गड़बड़ीकुड़ू (लोहरदगा). दो योजनाओं में गड़बड़ी को लेकर पंचायत समिति सदस्यों ने जांच कमेटी गठन किया था. जिसके बाद सोमवार को जांच दल ने योजनाओं की जांच की. जांच में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement