लाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्लाजो पैंट्स एक बार फिर फैशन में जोरों से चल रहा है. प्लाजो का फैशन हमेशा रहा है. यह पाकिस्तानी परिधान है. इसे महिलाएं व युवतियां लांग फ्लोर लेंथ डीप कट सूट में पहना करती थीं. एक बार फिर डिजाइनरों से इसे नया रुप देकर स्टाइलिश लुक में पेश किया है. इसे वेस्टर्न व इंडियन दोनों टच के साथ पहना जा सकता है. इसे लांग डीप कट कुरती व टॉप में प्रयोग किया जा सकता है. इसकी कीमत 400 से लेकर 1500 रुपये के बीच है. निटेड प्लाजो : यह क्रीम कलर का निटेड प्लाजो पैंटस सिर्फ कुरती के साथ ही पहना जा सकता है. इसे वेस्टर्न आउटफिट में पहनने से बचें. इस प्लाजो पैंट मेंे चिकन वर्क किया रहता है. महिलाएं सलवार सूट व कुरती के साथ प्रयोग कर सकती हैं.कीमत : 1790 रुपये……………ब्लैक प्लाजो : ब्लैक प्लाजो पैंट्स को आप इंडियन व वेस्टर्न दोनों लुक के लिए यूज कर सकती हैं. लांग कुरती व प्रिंटेड टॉप के साथ इसे पहना जा सकता है. ब्लैक प्लाजो को हर कलर के टॉप व कुरती के साथ पहना जा सकता है. सबसे ज्यादा इसी प्लाजो पैंट्स की मांग है. कीमत : 1050 रुपये ………..प्रिंटेड प्लाजो प्रिंटेड प्लाजो को ज्यादातर वेस्टर्न लुक के साथ पहना जाता है. इसे हमेशा प्लेन टॉप के साथ ट्राई करें. शॉर्ट टी शर्ट , शर्ट व शॉट व प्लेन कुरती के साथ इसे पहना जा सकता है. प्रिंटेड प्लाजो स्कर्ट लुक भी देता है. इस कारण महिलाएं इसे पहनना ज्यादा पसंद करती हैं. कीमत : 1050 रुपये ……………….इंपोटेड प्लाजो इंपोटेड प्लाजो पैंटस हमेशा वेस्टर्न लुक के साथ ही अच्छा लुक देता है. इसके साथ हमेशा क्रॉप टॉप व फैंसी टॉप ही पहनें. इससे आपको वेस्टर्न लुक मिलेगा. इस तरह के इंपोटेड पैंट्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स व टीन एज गर्ल्स के बीच ज्यादा पसंद किये जा रहे हैं. बाजार में इसकी मांग अच्छी है. कीमत : 1050 रुपये……………… हाफ प्लाजो हाफ प्लाजो का यूज महिलाएं व युवतियां केजुअल लुक के लिए कर रही हैं. ट्रेवलिंग व शॉपिंग जैसे काम में हाफ प्लाजो पहनना महिलाएं ज्यादा पसंद करती है. इससे काफी आरामदायक होता है. टी शर्ट व शॉट कुरती के साथ इसे पहना जा सकता है. कीमत : 650 रुपये
नये लुक में प्लाजो पैंट्स
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीप्लाजो पैंट्स एक बार फिर फैशन में जोरों से चल रहा है. प्लाजो का फैशन हमेशा रहा है. यह पाकिस्तानी परिधान है. इसे महिलाएं व युवतियां लांग फ्लोर लेंथ डीप कट सूट में पहना करती थीं. एक बार फिर डिजाइनरों से इसे नया रुप देकर स्टाइलिश लुक में पेश किया है. इसे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement