7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद सम्मान समारोह आज, तैयारी पूरी

शहीदों के परिजनों की समस्या सुनेंगे डीजीपी ट्रेन यात्रा में उन्हें 75 प्रतिशत का लाभ मिलेगावरीय संवाददाता, रांचीशहीद सम्मान समारोह 19 अक्तूबर की सुबह 9.00 बजे से डोरंडा स्थित जैप-एक के मैदान में होगा. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जैप-एक परिसर में मंच तैयार किया गया है, जहां शहीद जवानों के परिजनों […]

शहीदों के परिजनों की समस्या सुनेंगे डीजीपी ट्रेन यात्रा में उन्हें 75 प्रतिशत का लाभ मिलेगावरीय संवाददाता, रांचीशहीद सम्मान समारोह 19 अक्तूबर की सुबह 9.00 बजे से डोरंडा स्थित जैप-एक के मैदान में होगा. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जैप-एक परिसर में मंच तैयार किया गया है, जहां शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा. परिजन को शॉल देकर सम्मानित किया जायेगा. मंच के ठीक सामने परिजनों के बैठने की व्यवस्था है. जहां डीजीपी उनसे बात भी करेंगे. इसके साथ ही सभी प्रमंडल के लिए अलग-अलग टेंट लगाये गये हैं, जिसमें उस प्रमंडल के शहीद जवानों के परिजन बैठेंगे और वहां मौजूद प्रमंडल के अधिकारियों को अपनी समस्या बतायेंगे. अधिकारी उन समस्यायों की सूची तैयार करेंगे. जिसे पुलिस मुख्यालय के स्तर से दूर किया जायेगा. कार्यक्रम में सभी शहीद के परिजनों का आई-कार्ड बनेगा, जिसके जरिये ट्रेन यात्रा में उन्हें 75 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. हरमू रोड में ठहराये गये हैं शहीद के परिजनशहीदों के परिजनों को संबंधित जिलों के नोडल अधिकारी अपने साथ लेकर रांची पहुंचे हैं. परिजनों को हरमू रोड स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला और मारवाड़ी भवन धर्मशाला में ठहराया गया है. शहीदों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए एसटीएफ के डीआइजी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है. शहीद सम्मान समिति के अध्यक्ष डीआइजी सुमन गुप्ता शहीदों के परिजनों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. साथ ही रांची में उन्हें कोई समस्या न हो इस बात का ध्यान रख रही है. परिजनों के लिए रात में भोजन का इंतजाम धर्मशाला में ही किया गया है. 19 अक्तूबर की सुबह के नास्ते का इंतजाम भी धर्मशाला में ही किया गया है. दोपहर का भोज जैप-एक मैदान मेंशहीदों के परिजनों के लिए 19 अक्तूबर की दोपहर जैप-एक के मैदान में ही भोज की व्यवस्था की गयी है. इसमें सभी पुलिस अधिकारी शहीद जवानों के परिजनों के साथ भोजन करेंगे.जैप के सभी कमांडेंट जुटे कार्ड बांटने मेंकार्यक्रम को लेकर जैप के सभी बटालियन के कमांडेंट पिछले चार दिनों से रांची में हैं. सभी कमांडेंट को अलग-अलग सेक्टर के अफसरों को निमंत्रण पत्र देने में लगाया गया है. जिनके परिजन सम्मानित होंगेसंगठनशहीद की संख्याराज्य पुलिस350 जवानसीआरपीएफ38 जवानबीएसएफ07 जवानसीआइएसप05 जवानआरपीएफ02 जवानशहीदों के परिजनों को क्या मिलेगा- डीजीपी व अन्य अधिकारी शॉल देकर परिजनों को सम्मानित करेंगे.- शहीदों के परिजनों को एक-एक बैग दिया जायेगा, जिसमें कुछ जरूरी सामान रहेंगे.- परिजनों का आई-कार्ड बनेगा, जिसके जरिये ट्रेन यात्रा में उन्हें 75 प्रतिशत का लाभ मिलेगा. – अनुकंपा के तहत नौकरी से संबंधित सभी मामलों का निबटारा किया जायेगा.- शहीद के बच्चों की नि:शुल्क शिक्षा से संबंधित समस्या का निबटारा किया जायेगा.- परिजनों को पुलिस कैंटीन का लाभ देने के लिए कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.- शहीद पुलिसकर्मी का कोई बच्चा अगर तकनीकी शिक्षा हासिल कर रहा है, तो नियमानुसार उसे स्कॉलरशिप दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें