7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरेनस जैसा नया ग्रह मिला

त्र25000 हजार प्रकाशवर्ष की दूरी पर द्वितारा मंडल में स्थित एजेंसियां, वाशिंगटनअंतरिक्षयात्रियों ने एक ऐसे नये ग्रह की खोज की है, जो यूरेनस से मिलता-जुलता है. यह ग्रह यहां से 25000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर द्वितारा मंडल में स्थित है. यह पहली बार है, जब किसी ने हमारे कथित ‘आइस जाएंट’ (बर्फीले) ग्रहों यूरेनस और […]

त्र25000 हजार प्रकाशवर्ष की दूरी पर द्वितारा मंडल में स्थित एजेंसियां, वाशिंगटनअंतरिक्षयात्रियों ने एक ऐसे नये ग्रह की खोज की है, जो यूरेनस से मिलता-जुलता है. यह ग्रह यहां से 25000 प्रकाशवर्ष की दूरी पर द्वितारा मंडल में स्थित है. यह पहली बार है, जब किसी ने हमारे कथित ‘आइस जाएंट’ (बर्फीले) ग्रहों यूरेनस और नेप्च्यून से मिलते जुलते ग्रह की खोज है. यूरेनस और नेप्च्यून अधिकांशत: हाइड्रोजन और हीलियम से बने हैं. दोनों में ही पर्याप्त मात्रा में मीथेन आइस के होने की वजह से ये दिखने में कुछ नीले लगते हैं. नये ग्रह के बहुत दूर होने की वजह से अंतरिक्षयात्री इसकी संरचना के बारे कुछ नहीं बता सकते. लेकिन इसके तारे से इसकी दूरी बताती है कि यह एक ‘आइस जाएंट’ है. चूंकि इस ग्रह की कक्षा यूरेनस जैसी है, तो अंतरिक्षयात्री मान रहे हैं कि यह यूरेनस के जैसा है. यह नया ग्रह द्वितारा मंडल में एक तारे के चारो ओर चक्कर लगाता है, जबकि दूसरा तारा इतना करीब है कि ग्रह की कक्षा में व्यवधान पैदा हो सकता है. कोट:”यह खोज हमारे सौरमंडल में ‘आईस जाएंट्स’ के मूल से जुड़े रहस्यों को सुलझाने में मदद कर सकती है.एंड्रियू गुल्ड,प्रोफेसर अंतरिक्ष विज्ञान, ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें