मुंबई. खुद को महाराष्ट्र के सबसे ऊंचे पद का दावेदार बताते हुए शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि एक चाय बेचनेवाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, तो वह (उद्धव) भी राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में दिये एक साक्षात्कार में ठाकरे ने कहा, ‘यह सच है कि ठाकरे परिवार के लोगों ने कभी चुनाव नहीं लड़े. लेकिन हम कभी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटे. यदि एक चाय वाले के रूप में शुरुआत करनेवाले (नरेंद्र), मोदी जैसा आम आदमी प्रधानमंत्री बन सकता है, तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकता हूं.’ भाजपा की आलोचना करते हुए ठाकरे ने कहा कि जो केंद्रीय मंत्री अभी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, वे चुनावों के बाद महाराष्ट्र को भूल जायेंगे. कहा कि केंद्रीय मंत्रियों का पूरा एक दल महाराष्ट्र चुनावों में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए लाया गया. लेकिन वे चुनावों के बाद वापस नहीं आयेंगे. सिर्फ शिवसेना ही यहां रहेगी और लोगों के लिए काम करती रहेगी. लोगों को इस बात का अहसास है.’ भाजपा को ‘सत्ता की भूखी’ बताते हुए ठाकरे ने आरोप लगाया कि पार्टी के इरादे इस राज्य को बांटने के हैं. ठाकरे ने कहा, ‘भाजपा ने हमारे साथ गंठबंधन तोड़ लिया, क्योंकि वे सत्ता के भूखे हैं. वे राज्य पर वैसे ही शासन करना चाहते हैं, जैसे लोकसभा चुनावों में बहुमत मिलने पर वे देश पर शासन कर रहे हैं. वे सोचते हैं कि यदि वे यहां बहुमत के साथ आते हैं, तो वे महाराष्ट्र को विभाजित कर सकते हैं. लेकिन शिवसेना ऐसा कभी होने नहीं देगी.
…. तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकता हूं : उद्धव
मुंबई. खुद को महाराष्ट्र के सबसे ऊंचे पद का दावेदार बताते हुए शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि यदि एक चाय बेचनेवाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है, तो वह (उद्धव) भी राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में दिये एक साक्षात्कार में ठाकरे ने कहा, ‘यह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement