11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षद ने सुपरवाइजर पर तानी पिस्टल

रांची. वार्ड नं 39 के पार्षद रत्नेश सिंह ने मंगलवार को उसी वार्ड के सुपरवाइजर जयशंकर सिंह पर पिस्टल तान कर धमकी दी. सुपरवाइजर ने इसकी लिखित शिकायत निगम सीइओ से की है. मिली जानकारी के अनुसार पार्षद ने सुपरवाइजर से कहा कि अगर तुम्हें इस वार्ड में काम करना है तो मेरा निर्देश मानना […]

रांची. वार्ड नं 39 के पार्षद रत्नेश सिंह ने मंगलवार को उसी वार्ड के सुपरवाइजर जयशंकर सिंह पर पिस्टल तान कर धमकी दी. सुपरवाइजर ने इसकी लिखित शिकायत निगम सीइओ से की है. मिली जानकारी के अनुसार पार्षद ने सुपरवाइजर से कहा कि अगर तुम्हें इस वार्ड में काम करना है तो मेरा निर्देश मानना होगा. अगर अपनी मन मरजी चलायी तो फिर यह पिस्टल देखने के लिए नहीं है. पार्षद की धमकी पर सुपरवाइजर भाग कर निगम सीइओ के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने सीइओ को पत्र लिख कर कहा कि इस स्थिति में तो हम काम नहीं कर सकते. सुपरवाइजर की शिकायत पर निगम सीइओ ने मेयर आशा लकड़ा से मार्गदर्शन मांगा है. मेयर का निर्देश मिलते ही गुरुवार को पार्षद पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी. क्या है पूरा मामला: निगम सीइओ को सौंपे गये पत्र में सुपरवाइजर ने लिखा है कि पार्षद उनसे उन कर्मचारियों की भी हाजिरी बनाने का दबाव डालते हैं जो काम पर नहीं आते, या छुट्टी पर रहते हैं. मंगलवार को भी कुछ कर्मचारी काम पर नहीं आये थे, जिसका हस्ताक्षर करने का आदेश मुझे पार्षद ने दिया. मेरे इनकार करने पर पार्षद ने कहा कि लगता है तुम्हें काम नहीं करना है. इतना कह कर उन्होंने पिस्टल निकाल कर कनपटी से सटा दी. ऐसे हैं पार्षद के कारनामे: हरमू रोड के एक मोहल्ले में नगर निगम द्वारा फॉगिंग की जा रही थी. अचानक उस वार्ड का पार्षद फॉगिंग वाहन के पास पहुंचा. उसने फॉगिंग कर रहे ऑटो के ड्राइवर व खलासी से कहा कि तुमलोग प्रतिदिन फॉगिंग के नाम पर काफी पैसा कमा रहे हो. आधा समय फॉगिंग करते हो बाकी का तेल बचा कर बाजार में बेचते हो. ड्राइवर व खलासी ने कहा कि ऐसी बात नहीं है सर, आपके वार्ड में हम प्रतिदिन दो घंटे फॉगिंग करते हैं. इस पर पार्षद ने कहा कि कल से तुमलोग एक घंटा फॉगिंग करो. फाइल पर मैं लिखूंगा कि यहां दो घंटे फॉगिंग हुई है. एक घंटा फॉगिंग नहीं करने के एवज में जो भी तेल बचेगा. उसमें से आधा तुमलोग रखना, आधा हमको दे देना. ड्राइवर व खलासी ने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से भी की. परंतु मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें