7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीनिवासन होंगे ओएनजीसी के अगले वित्त निदेशक

नयी दिल्ली. एके श्रीनिवासन देश में सबसे अधिक मुनाफा कमानेवाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के अगले वित्त निदेशक होंगे. सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीएसइबी) ने 11 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद श्रीनिवासन को चुना है. श्रीनिवासन अभी ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वह एके बनर्जी […]

नयी दिल्ली. एके श्रीनिवासन देश में सबसे अधिक मुनाफा कमानेवाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के अगले वित्त निदेशक होंगे. सार्वजनिक उपक्रम चयन बोर्ड (पीएसइबी) ने 11 उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद श्रीनिवासन को चुना है. श्रीनिवासन अभी ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. वह एके बनर्जी का स्थान लेंगे. जिन लोगों का साक्षात्कार लिया गया उनमें श्रीनिवासन, 57 वर्ष, सबसे वरिष्ठ हैं. पीएसइबी अपनी इस सिफारिश को पेट्रोलियम मंत्रालय भेजेगी और उसके बाद यह प्रस्ताव मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास भेजा जायेगा. इससे पहले केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय जांच ब्यूरो से भी इस पर अनापत्ति मांगी जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षतावाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति की मंजूरी के बाद श्रीनिवासन को ओएनजीसी का निदेशक (वित्त) नियुक्त किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें