रांची: राज्य में फिलहाल बाजार समिति भंग नहीं होगी. विकास आयुक्त आरएस पोद्दार की अध्यक्षता वाली कमेटी ने बुधवार को किसान प्रतिनिधि और व्यापारियों की बातें सुनने के बाद कहा कि फिलहाल पुरानी व्यवस्था चलेगी. श्री पोद्दार ने कहा कि बाजार समिति और सुदृढ़ की जायेगी.
किसानों का पक्ष रखते हुए पलामू के व्यापारी संतोष कुमार जायसवाल ने कहा कि इसका गठन जिस उद्देश्य से किया गया था, वह पूरा नहीं हो पा रहा है. किसानों को उचित मूल्य दिलाने व शोषण से मुक्ति दिलाने के लिए इसका गठन किया गया था, लेकिन यह अपराधियों का अड्डा बन गया है.
व्यापारियों की ओर से पक्ष रखते हुए चेंबर के उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा ने कहा कि बाजार समिति अपने उद्देश्य से भटक गयी है. यहां व्यापारियों का शोषण हो रहा है. राज्य में 90 फीसदी कृषि उत्पाद दूसरे राज्यों से आते हैं. इस कारण यहां बाजार समिति का कोई उद्देश्य नहीं है. बिहार में इसे भंग कर दिया गया है. श्री शर्मा ने कहा कि यहां के अधिकारी नहीं चाहते कि बाजार समिति भंग हो. उनके पास जानकारी की कमी है. सब्जी पर टैक्स की बात कहते हैं, जबकि यह टैक्स कब का समाप्त हो चुका है. बैठक में कृषि सचिव विष्णु कुमार, एमडी राज कुमार, सचिव अनिता सहाय और किसान प्रतिनिधि में प्रकाश चौधरी, गणपत महतो तथा व्यापारी प्रतिनिधि में विकास कुमार अग्रवाल मौजूद थे.