27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाजिया इल्मी होंगी दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष!

नयी दिल्ली. इन दिनों चर्चा है कि शाजिया इल्मी को आने वाले दिनों में दिल्ली महिला आयोग की कुर्सी सौंपी जा सकती है. आधे-अधूरे मन से आम आदमी पार्टी के टिकट पर गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने और हारने के बाद ही शाजिया ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी से किनारा कर […]

नयी दिल्ली. इन दिनों चर्चा है कि शाजिया इल्मी को आने वाले दिनों में दिल्ली महिला आयोग की कुर्सी सौंपी जा सकती है. आधे-अधूरे मन से आम आदमी पार्टी के टिकट पर गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ने और हारने के बाद ही शाजिया ने अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी से किनारा कर लिया था. शुरु आती दिनों में ऐसी चर्चा रही कि वह कांग्रेस का दामन थाम सकती हैं. लेकिन वहां बात नहीं बनी. उनके भाजपा की ओर आने का अनुमान कम ही लोगों ने लगाया होगा, लेकिन पार्टी के स्वच्छता अभियान से जुड़ कर इल्मी ने यह संकेत तो दिये ही हैं कि उन्हें भाजपा के मंच पर मौजूदगी दर्ज कराने से कोई गुरेज नहीं है.उपराज्यपाल लेंगे निर्णयखबर है कि शाजिया को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बनाये जाने की तैयारी कर ली गयी है. इस कुर्सी पर कई वषार्ें से कांग्रेस की पूर्व विधायक बरखा शुक्ला सिंह का कब्जा है. कायदे से उनका कार्यकाल वर्ष 2015 तक बताया जा रहा है, लेकिन जानकारों का मानना है कि ऐसे पदों के मामले में उपराज्यपाल निर्णय लेने को स्वतंत्र हैं. आप की सरकार ने साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा को यह पद देने की पहल की थी, लेकिन निर्णय होने से पहले ही सरकार चली गयी. ऐसे में वह फैसला वहीं लटक कर रह गया और अब शाजिया इल्मी का नाम सियासी महकमे में इस पद के लिए चर्चा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें