तसवीर अमित दास देंगे-बीआइटी एक्सटेंशन के विद्यार्थियों ने चलाया अभियान, पांच मिनट तक फ्रिज रहे वरीय संवाददाता @ रांचीरविवार को बीआइटी एक्सटेंशन के विद्यार्थियों ने लड़कियों पर होने वाले एसिड हमले के खिलाफ आवाज उठायी. पैंटालून मॉल के समीप विद्यार्थियों ने पांच मिनट तक फ्रिज रह कर अपना विरोध जताया. यह कार्यक्रम वेक अप इंडिया फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया गया था. विद्यार्थी अपने हाथ में पोस्टर लिये हुए थे. पोस्टर पर ‘लोग अपनी सोच को बदलें’ और ‘स्टॉप वायलेंस अगेंस्ट वीमेन’ आदि लिखा हुआ था. इसमें बीआइटी एक्सटेंशन के बीसीए व एमबीए के स्टूडेंट शामिल थे. वेक अप इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सुयश वर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये लोगों का बताया गया कि किसी भी लड़की पर अगर एसिड फेंका जाता है, तो कैसे उनकी जिंदगी थम सी जाती है. दो मिनट फ्रिज रह कर हमलोगों ने यही बताने का काम किया है. सुयश ने बताया कि यह कार्यक्रम रांची व दिल्ली में एक साथ आयोजित किया गया है. रांची में पहली बार आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम के जरिये लोगों को यह भी बताया गया कि इसके बावजूद आगे दुनिया है. उठो और खुद के लिए लड़ो. मौके पर श्वेता चौहान, दीपाली शर्मा, अंजलि व अंकिता मौजूद थीं. क्या कहती हैं छात्राएं जिस पर इस तरह का हादसा होता है वे सामान्य तौर पर या तो सहम जाती हैं या उन्हें परिवार वाले विरोध करने से रोक देते हैं. इससे वैसे लोगों का मनोबल बढ़ जाता है. इसलिए इसका विरोध जरूरी है, तभी दोषियों को उसकी सजा मिलेगी.अंकितालोगों के अंदर एक अच्छा सोच पैदा करना है. इस वजह से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लड़कियों पर आये दिन किसी न किसी तरीके का हमला होता है, जो गलत है. इसके खिलाफ लड़कियों को मुखर होना होगा. हम सबों को इसका विरोध करना चाहिए.दीपाली
BREAKING NEWS
एसिड अटैक के खिलाफ उठायी आवाज
तसवीर अमित दास देंगे-बीआइटी एक्सटेंशन के विद्यार्थियों ने चलाया अभियान, पांच मिनट तक फ्रिज रहे वरीय संवाददाता @ रांचीरविवार को बीआइटी एक्सटेंशन के विद्यार्थियों ने लड़कियों पर होने वाले एसिड हमले के खिलाफ आवाज उठायी. पैंटालून मॉल के समीप विद्यार्थियों ने पांच मिनट तक फ्रिज रह कर अपना विरोध जताया. यह कार्यक्रम वेक अप इंडिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement