रांची : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत राज्य सरकार ने 16.15 करोड़ रुपये जिलों को दी है. यह राशि केंद्रीय अनुदान के विरुद्ध आनुपातिक राज्यांश के रूप में दी गयी है. मनरेगा आयुक्त ने अनुसूचित जातियों के लिए विशेष अंगीभूत उप योजना के तहत अनुसूचित जाति के लाभ के लिए राशि दी है.
यह राशि संबंधित जिलों को उपायुक्त, जिला कार्यक्रम समन्वय, मनरेगा इ-एफएएस और जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कोषांग को जारी की गयी है. मनरेगा आयुक्त की ओर से बोकारो, चतरा, देवघर, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रांची, साहेबगंज, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम के लिए जारी की गयी है.
सभी राशि संबंधित जिलों के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में दी गयी है. इस राशि का भुगतान मजदूरी और सामग्री लागतों के 60:40 के अनुपात में किया जाना है. उन्होंने जिलों को राशि हस्तांतरित करने का भी आदेश दिया है. झारखंड रोजगार गारंटी निधि के खाते से यह राशि हस्तांतरित की जायेगी.