7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज को बताना होगा कौन है निर्धारित कोटे से अलग

रांची: रांची विवि से संबद्ध बीएड कॉलेज में निर्धारित कोटा से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन ले लिये जाने से रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. हालांकि इससे पूर्व विवि ने वैसे कॉलेजों को यह बताने के लिए कहा है कि संबंधित विषय में राज्य सरकार/विवि द्वारा निर्धारित कोटा से अधिक कौन-कौन विद्यार्थी हैं. […]

रांची: रांची विवि से संबद्ध बीएड कॉलेज में निर्धारित कोटा से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन ले लिये जाने से रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. हालांकि इससे पूर्व विवि ने वैसे कॉलेजों को यह बताने के लिए कहा है कि संबंधित विषय में राज्य सरकार/विवि द्वारा निर्धारित कोटा से अधिक कौन-कौन विद्यार्थी हैं. कॉलेज द्वारा बताये जाने के बाद ही रजिस्ट्रेशन की स्वीकृति दी जायेगी.

कई कॉलेजों में निर्धारित विषय की जगह दूसरे विषय के विद्यार्थी का नामांकन ले लिया गया है. संबंधित कॉलेजों को इसे भी स्पष्ट करना होगा.

इधर, विवि प्रशासन ने बीएड सत्र 2012-13 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तय कर दी है. 18 जून तक बिना विलंब शुल्क के तथा 21 जून तक विलंब शुल्क के साथ कॉलेज में फॉर्म भरना है. बताया जाता है कि विवि के इस आदेश से संबंधित कॉलेज प्रशासन पसोपेश में पड़ गये हैं. उनके लिए मुश्किल हो रहा है कि एक साल पढ़ाने के बाद किस छात्र को निर्धारित कोटा से अलग रखेंगे.

विवि ने अंगीभूत कॉलेजों व सरकारी कॉलेजों का मामला पहले ही क्लियर कर दिया है. तीन प्राइवेट कॉलेज द्वारा निर्धारित कोटा व विद्यार्थियों की जानकारी दिये जाने के बाद उन्हें भी रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति दे दी गयी है. मालूम हो कि कई बीएड कॉलेजों में नामांकन में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर विवि प्रशासन ने जांच करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें