जेवीएम श्यामली का छात्र है फोटो लता में ….लता रानी @ रांची रांची मेन रोड के डेली मार्केट निवासी 12 वर्षीय आदित्य सिंह ने कम उम्र में उपन्यास लिखा है. उनके उपन्यास डेडली एंजेंल्स को एक्शन थ्रिलर के रूप में प्रस्तुत किया है. इसमें अमेरिका में सितंबर 9/11 की घटना की तरह ही हजारों लोगों को जान से मारने के प्रयास का डेडली एजेंल्स ने कैसे विफल किया, इसका उपन्यास में जिक्र किया गया है. इसमें विलियम हेनरिक की मौत और वर्चुअल कम्युनिटी की लड़ाई का जिक्र भी है. आदित्य जेवीएम श्यामली में छठी क्लास का छात्र है. मां नीलूू सिंह डोरंडा कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. पिता अजय कुमार सिंह मणिपुर में कार्यपालक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं. आदित्य को बचपन से ही लिखने का शौक है. वह पढ़ाई में भी बहुत अच्छा है. नीलू सिंह बताती हैं कि स्कूल से आने के बाद समय निकाल कर हर दिन वह नोवेल लिखा करता था. डेडली एंजेल्स को लिखने में लगभग एक वर्ष लग गये. आदित्य के अनुसार उसे हमेशा से एक्शन अच्छा लगता था. एक्शन फिल्में व बुक्स पढ़ने में रुचि थी. फिर बुक्स के माध्यम से एक्शन के प्रति अपनी भावनाओं को पेश प्रस्तुत किया. चेन्नई के नोशन प्रकाशन ने इस नोवेल को प्रकाशित किया है. आदित्य का नोवेल ऑनलाइन उपलब्ध है. क्या है डेडली एजेंल्स में यह एक एक्शन बुक है. 180पन्नों की यह नोवेल है. नोवेल को तीन भागों में बांटा गया है. इसमें एक्शन, थ्रिलर एवं सस्पेंस है. कहानी एक सीक्रेट एजेंट की है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का जो अटैक हुआ था, वैसा ही अटैक और भी होने वाला था. इसमें बहुत लोगों की जान जाने वाली थी. इसे डेडली एजेंल्स बचाता है. पढ़ाई के अलावा भी कुछ करना चाहिए : आदित्य मन जो कहे वह कर डालना चाहिए, मैं इसी बात पर विश्वास करता हूं. मेरा मानना है कि पढ़ाई के अलावा भी हम सब कुछ कर सकते हैं. सिर्फ करने की ललक होनी चाहिए.
12 वर्ष के आदित्य ने लिख डाली नोवेल
जेवीएम श्यामली का छात्र है फोटो लता में ….लता रानी @ रांची रांची मेन रोड के डेली मार्केट निवासी 12 वर्षीय आदित्य सिंह ने कम उम्र में उपन्यास लिखा है. उनके उपन्यास डेडली एंजेंल्स को एक्शन थ्रिलर के रूप में प्रस्तुत किया है. इसमें अमेरिका में सितंबर 9/11 की घटना की तरह ही हजारों लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement