रांची : झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ महुआ माजी ने तारा शाहदेव से मुलाकात कर उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डॉ माजी ने कहा कि रंजीत उर्फ रकीबुल प्रकरण में जब तारा उनसे मिली थी, तब वह बीमार और कमजोर थी. अब उसकी स्थिति काफी बेहतर है.
उन्होंने तारा के राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि पहले जिस तरह तारा के स्पाइनल कोर्ड में दिक्कत थी, उससे लगता था कि वह जल्द ठीक नहीं हो पायेगी. इसके बावजूद प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतना उसकी दृढ़ता और उच्च संकल्प का परिचायक है.