रांची: राज्य भर की विधवा महिलाओं ने गुरुवार को मेधा दूध के प्रबंध निदेशक वीएस खन्ना से मुलाकात की. मुलाकात के क्रम में नारी शक्ति की अध्यक्ष आरती बेहरा समेत अन्य शामिल हुई.
मेधा दूध के प्लांट में विधवा महिलाओं को रोजगार देने का आश्वासन एमडी ने दिया. उन्होंने कहा इसके लिए पहले महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मशीन के जरिये गाय का दूध निकालने के तौर तरीकों की जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर ओरमांझी, मांडर, नरकोपी, अरगोड़ ,धुर्वा, इटकी व अन्य जगहों की महिलाएं शामिल हुईं.