7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला नेताओं का, सबको चाहिए टिकट

रांची : स्थान : होटल बीएनआर. रविवार को दिन के 11 बजे से शाम छह बजे तक पूरा होटल कांग्रेसियों से गुलजार. होटल के बाहर-अंदर महंगी गाड़ियों का रेला. होटल का पूरा परिसर चकाचक कुरता-पायजामा पहने नेता से अटा पड़ा है. यहां कांग्रेस के नेताओं के भाग्य का पहला दरवाजा खुलने वाला है. कमरे के […]

रांची : स्थान : होटल बीएनआर. रविवार को दिन के 11 बजे से शाम छह बजे तक पूरा होटल कांग्रेसियों से गुलजार. होटल के बाहर-अंदर महंगी गाड़ियों का रेला. होटल का पूरा परिसर चकाचक कुरता-पायजामा पहने नेता से अटा पड़ा है. यहां कांग्रेस के नेताओं के भाग्य का पहला दरवाजा खुलने वाला है. कमरे के अंदर बैठे हैं कांग्रेसी स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन जितेंद्र सिंह.
यहां विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की स्क्रीनिंग हो रही. भाग्य का आखिरी दरवाजा दिल्ली में खुलना है. यहां की पूरी रिपोर्ट कांग्रेस आला कमान के पास जायेगी, सो प्रदेश के दिग्गज नेताओं से लेकर प्रखंड तक के कांग्रेसी ने जोर लगा दी है. प्रदेश कांग्रेस का पूरा संगठन टिकट की दौड़ में. हर किसी को टिकट चाहिए. संगठन में विधायक बनने की दौड़ लगी है. प्रदेश अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष और सहयोगी संगठन के प्रमुख टिकट की दौड़ में हैं. दूर-दराज से नेता हाथ में बायो-डाटा लेकर दिन भर पहुंच रहे हैं.
कांग्रेस का संगठन जमीन पर भले ही पस्त है, लेकिन नेताओं के हौसले बुलंद. टिकट और चुनावी समीकरण के लिए अपने-अपने तर्क भी हैं. कोई जातीय समीकरण समझाता है, तो कोई जनता के बीच अपनी पहचान की दुहाई दे रहा है. बड़े नेताओं के आशीर्वाद की हेकड़ी भी है. नेताओं की ठसक ऐसी कि टिकट के साथ ही कांग्रेस उनके सहारे चुनावी वैतरणी पार कर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें