जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण करेंगे उद्घाटन-छह राज्यों के लिए 30 से अधिक विशेषज्ञ होंगे शामिल वरीय संवाददाता रांचीऑर्थोपेडिक क्लब की ओर से सेजकॉन-2014 का आयोजन 12 सितंबर से जेएससीए स्टेडियम के कंट्री क्लब में शुरू हो रहा है. इसमें छह राज्यों के हड्डी रोग विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम 14 सितंबर तक चलेगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर के 30 से अधिक विशेषज्ञों द्वारा हड्डी रोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपना व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन शाम सात बजे जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण शाम करेंगे. मौके पर डॉ एससी गोयल व डॉ अनिल जैन विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे. पहले दिन सुबह 9.30 बजे डॉ अमित मुखर्जी ट्रॉमा तथा कुल्हे के प्रत्यारोपण विषयों पर व्याख्यान देंगे. आयोजन समिति के सचिव डॉ पवन कुमार ने पत्रकारों को बताया कि कार्यक्रम में हड्डी के कैंसर व टीबी के बारे में जानकारी दी जायेगी. शाम 4.30 बजे से बेस्ट प्री-पेपर अवार्ड का आयोजन होगा. कार्यक्रम में डॉ सुधीर कपूर, डॉ विनोद तिवारी, डॉ अमित रस्तोगी, डॉ शिशिर रस्तोगी, डॉ एचएल नाग, डॉ राजू चटर्जी, डॉ शक्ति प्रसाद दास, डॉ एस के शर्मा, डॉ संजय जैन, डॉ अर्जुन सिंह, डॉ अजीत सहगल, डॉ बीए अग्रवाल, डॉ रमेश चंद्र, डॉ राजेश तेंदुलकर, डॉ वी शिवशंकर, डॉ पंकज जिंदल के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड व उत्तरप्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में डॉ पीडी सिंह, डॉ आलोक व डॉ पंकज भी शामिल थे.
BREAKING NEWS
सेजकॉन-2014 आज से, जुटेंेगे देश भर के हड्डी विशेषज्ञ
जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण करेंगे उद्घाटन-छह राज्यों के लिए 30 से अधिक विशेषज्ञ होंगे शामिल वरीय संवाददाता रांचीऑर्थोपेडिक क्लब की ओर से सेजकॉन-2014 का आयोजन 12 सितंबर से जेएससीए स्टेडियम के कंट्री क्लब में शुरू हो रहा है. इसमें छह राज्यों के हड्डी रोग विशेषज्ञ हिस्सा ले रहे हैं. यह कार्यक्रम 14 सितंबर तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement