रांची: रिम्स में अब दलालों की खैर नहीं. किसी भी लैब के दलाल अगर रिम्स में घूमते पकड़े गये तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. संबंधित लैब पर भी कार्रवाई की जायेगी.
स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी डॉ आनंद शेखर झा ने रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी को पत्र भेज कर टीम गठित करने का निर्देश दिया है. यह टीम पूरे संस्थान में निरीक्षण करेगी. ब्लड बैंक व पैथोलॉजी से संबंधित व्यक्तियों पर नजर रखेगी. डॉ आनंद ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली है कि रिम्स में निजी दलालों का कब्जा हो गया है. यहां ब्लड बैंक व पैथोलॉजी में निजी संस्थाओं के व्यक्ति आकर मरीजों से संपर्क कर जांच कराते हैं.
ओएसडी ने किया रिम्स का औचक निरीक्षण
ओएसडी डॉ आनंद ने गुरुवार को रिम्स का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने खुद भी एक टीम बनायी और पूरे रिम्स में तथाकथित दलालों को खोजा. निरीक्षण के दौरान उन्हें गड़बड़ियां भी मिलीं. उन्होंने रिम्स में चिकित्सा कराने आये मरीजों से इलाज में आनेवाली समस्याओं के बारे में पूछा. डॉक्टरों द्वारा लिखे गये प्रेस्क्रिप्शन को भी देखा. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों द्वारा मरीजों को जो पैथोलॉजिकल जांच लिखी जाती है, इनमें से ज्यादातर इस अस्पताल में नहीं कराये जाते. मरीज के परिजनों को इन जांच के लिए बाहर जाना पड़ता है. अधिकांश मरीज दलालों के चक्कर में पड़कर अधिक रकम खर्च करने को बाध्य होते हैं.