फोटो 10 एस आई एम बानो 1, बैठक में उपस्थित कर्मी.बानो (सिमडेगा). बानो विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय में बानो के कमिर्यों की बैठक रविंद्र नाग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को सभी फ्रेंचाइजीकर्मियों को मानदेय का भुगतान करने के लिए बुलाया गया था. लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. बैठक में मानदेय का भुगतान नहीं से आक्रोशित सभी फ्रेंचाइजी कर्मी ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बैठक में कहा गया कि मानदेय भुगतान को लेकर कई बार फ्रेंचाइजी कार्यालय बानो में जानकारी दी गयी है. लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. मजबूरी में सभी कर्मी को हड़ताल पर जाना पड़ रहा है. बैठक में उगतरन सिंह, संदीप जोजो, कामेश्वर सिंह, प्यारा तोपनो, छोटा मांझी, कृष्मा मंाझी, सुरंेद्र सिंह, भीष्म साहू, पवन कांशी, कुवार तोपनो, अरंविद सुरीन, अजय बड़ाइक हीरालाल साहू, दिनेश सिंह, कुलपति सिंह, कमलेश कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.पारा शिक्षक संघ का पुनर्गठन 14 कोबानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के रामवि में 14 सितंबर को जिला पारा शिक्षक संघ के निर्देशानुसार बानो पारा शिक्षक संघ का पुनर्गठन होगा. उक्त जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने सभी पारा शिक्षकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. पर्यवे़क्षक के रुप में फिरनाथ बड़ाइक उपस्थित रहेंगे.
BREAKING NEWS
मानदेय भुगतान नहीं होने से आक्रोश
फोटो 10 एस आई एम बानो 1, बैठक में उपस्थित कर्मी.बानो (सिमडेगा). बानो विद्युत फ्रेंचाइजी कार्यालय में बानो के कमिर्यों की बैठक रविंद्र नाग की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि सात महीने से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि 10 सितंबर को सभी फ्रेंचाइजीकर्मियों को मानदेय का भुगतान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement