रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र में सोमवार को हुई बिल्डर महेश्वर प्रसाद सिंह की हत्या में उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ का हाथ है. सूत्रों के अनुसार महेश्वर सिंह की हत्या को पीएलएफआइ के जेठा कच्छप दस्ते के सदस्यों ने अंजाम दिया है. हालांकि पंडरा पुलिस इस हत्याकांड में अपराधियों का हाथ मान रही है.
लापुंग के स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक महेश्वर प्रसाद सिंह का परिवार पहले लापुंग थाना क्षेत्र के तपकरा में रहता था, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को सम्राट गिरोह के सदस्यों ने काफी परेशान किया. अब पीएलएफआइ के उग्रवादियों ने उन्हें अपने निशाने पर ले लिया. बताया जाता है कि महेश्वर सिंह सामाजिक प्रवृत्ति के थे और लापुंग इलाके में वे उग्रवादियों का विरोध करते थे. साथ ही समाज के लोगों को साथ लेकर चलते थे. इस वजह से वह उग्रवादियों की हिट लिस्ट में थे.
खबर है कि महेश्वर सिंह का पूरा परिवार ही नक्सलियों की हिट लिस्ट में है. इसके बावजूद उन्हें कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं करायी गयी.