14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खर्च 1.25 करोड़, फिर भी कूड़े के ढेर पर शहर

उत्तम महतो रांची : राजधानी की साफ-सफाई की जिम्मेवारी लिये निगम को आठ माह हो गये हैं. सफाई पर खर्च भी पहले की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है, लेकिन सफाई व्यवस्था सुधरने के बजाय और बदतर हो गयी है. निगम के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में नगर निगम हर माह साफ सफाई पर […]

उत्तम महतो

रांची : राजधानी की साफ-सफाई की जिम्मेवारी लिये निगम को आठ माह हो गये हैं. सफाई पर खर्च भी पहले की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है, लेकिन सफाई व्यवस्था सुधरने के बजाय और बदतर हो गयी है. निगम के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान में नगर निगम हर माह साफ सफाई पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. एटूजेड कंपनी को सफाई के एवज में नगर निगम प्रतिमाह 75-80 लाख रुपये का भुगतान करता था.

एटूजेड कंपनी 1300 मजूदरों से शहर की सफाई कराती थी. वर्तमान में नगर निगम के पास 1934 से अधिक कर्मचारी हैं. पूर्व में एटूजेड 35 ट्रैक्टरों से कचरे का उठाव करता था, आज 80 ट्रैक्टर से कूड़े का उठाव हो रहा है. एटूजेड के सफाई करते समय हर माह डीजल पर 14-16 लाख रुपये खर्च होता था, आज यह खर्च बढ़ कर 24 लाख प्रतिमाह तक पहुंच गया है, फिर भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं दिख रहा है. दिनोंदिन इसमें दिनों दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें