27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहाड़ी व बाबा मंदिर का उच्चस्तरीय निरीक्षण

मेकन के अभियंताओं की टीम ने किया निरीक्षणवरीय संवाददातारांची. रांची पहाड़ी पर भोले बाबा के भव्य मंदिर बनाने की दिशा में सक्रिय जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में बुधवार को मेकन के अभियंताओं की टीम ने स्थल निरीक्षण किया. घंटों निरीक्षण के दौरान पहाड़ी की लोड बियरिंग कैपासिटी का आकलन किया गया. निर्माणाधीन सड़क (पालकोट मार्ग) […]

मेकन के अभियंताओं की टीम ने किया निरीक्षणवरीय संवाददातारांची. रांची पहाड़ी पर भोले बाबा के भव्य मंदिर बनाने की दिशा में सक्रिय जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशन में बुधवार को मेकन के अभियंताओं की टीम ने स्थल निरीक्षण किया. घंटों निरीक्षण के दौरान पहाड़ी की लोड बियरिंग कैपासिटी का आकलन किया गया. निर्माणाधीन सड़क (पालकोट मार्ग) का जायजा लिया गया. प्रशासन की ओर से पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव सह सदर एसडीओ अमित कुमार मौजूद थे. अभियंताओं की टीम का नेतृत्व डीजीएम जेके झा व जीएम एस पांडेय कर रहे थे. इनके अलावा टीम में एजीएम शंकर राय, एसडीएम राजीव चौधरी भी शामिल थे. आरआरडीए के अभियंता ब्रजबिहारी प्रसाद, समिति के सुनील माथुर, हरि जालान ने सहयोग दिया. अभियंताओं ने उन सभी स्थलों का निरीक्षण किया, जहां-जहां मिट्टी का क्षय (अपरदन) हो रहा है. सभी जगहों की फोटोग्राफी की गयी. भोले बाबा मंदिर, दुर्गा मंदिर, हनुमान मंदिर, मंदिर का पिछला हिस्सा, गर्भगृह, हॉल आदि का भी निरीक्षण कर जायजा लिया गया. अभियंताओं का कहना था कि मंदिर निर्माण के पूर्व पहाड़ी को उसके निचले हिस्से से सुरक्षित बनाना जरूरी है. मिट्टी के कटाव को रोकना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. स्थल निरीक्षण के बाद रात 7.30 बजे उपायुक्त के आवास पर बैठक हुई. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने अभियंताओं से कहा कि आपके सुझाव पर पहाड़ी की मिट्टी की जांच शीघ्र करायी जायेगी. बीआइटी मेसरा की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. प्रस्तावित मंदिर के स्थायित्व को प्राथमिकता देते हुए मेकन को जिम्मेवारी दी गयी है. उन्होंने शीघ्र तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया. इस अवसर पर एसडीओ अमित कुमार, डीजीएम जेके झा, जीएम एस पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें