रांची: रिम्स के शासी निकाय की बैठक के बाद सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के जाने के बाद रिम्स के इमरजेंसी गेट पर गार्ड व बरियातू के पिंटू यादव के बीच मारपीट हुई. गार्ड से मारपीट होता देख जूनियर डॉक्टर पहुंचे और पिंटू यादव की पिटाई कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने आये सूरज यादव को भी उन लोगों ने पीटा. दोनों की स्थिति गंभीर है.
दोनों को गंभीरावस्था में रिम्स के इमरजेंसी में भरती कराया गया. देर रात तक जूनियर डॉक्टर उन्हें निकलने नहीं दे रहे थे. इसी दौरान एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार दीपक महतो वहां पहुंचे, तो जूनियर डॉक्टरों ने मार पीट कर उनका सिर फोड़ दिया. पत्रकार को पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मारपीट की सूचना मिलने पर बरियातू थाना प्रभारी विनोद कुमार पहुंचे, तो जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ भी धक्का मुक्की की. पूरी घटना रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी के सामने हुई. देर रात तक रिम्स निदेशक, पुलिस अधिकारी व जूनियर डॉक्टरों के साथ वार्ता चल रही थी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया था.
जूनियर डॉक्टर केस की कॉपी मांग रहे थे
जानकारी के मुताबिक जूनियर डॉक्टर रविवार को महिला पत्रकार के साथ हुई मारपीट के बाद हुई प्राथमिकी की कॉपी की मांग कर रहे थे. इसी बात को लेकर जूनियर डॉक्टर गोलबंद हुए थे. रिम्स निदेशक मंत्री के एक मरीज को कॉटेज से देख कर लौटे थे. जूनियर डॉक्टर रिम्स निदेशक से बार-बार प्राथमिकी की कॉपी लेने जाने की बात कह रहे थे. निदेशक उनके साथ बरियातू थाना भी गये, लेकिन थाना प्रभारी नहीं थे. जिसके कारण वह वापस चले आये. इतने में गार्ड के साथ मारपीट की घटना हो गयी. जूनियर डॉक्टरों ने सारा गुस्सा पिंटू यादव व सूरज यादव पर उतार दिया. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
छावनी में तब्दील हुआ रिम्स परिसर
घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी अनूप बिरथरे पहुंचे. उसके पूर्व कई थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर, सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह भी पहुंचे. घटना की स्थिति देख कर बज्र वाहन और काफी संख्या में जवानों को भी बुला लिया गया था. पूरा रिम्स परिसर छावनी में तब्दील हो गया था.
मैं मंत्री जी को छोड़ने गेट पर गया था. उनको छोड़ कर आया तो देखा कि मारपीट हो रही है. स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह सकता हूं
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स