रांची : सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड स्थित रिलायंस फ्रेश के पास शनिवार की शाम एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पंडरा थाना के मुंशी अजीत कुमार सिंह की युवती के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मिल कर पिटाई कर दी.
सूचना मिलने के बाद सुखदेव नगर थाना की पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद मुंशी अजीत को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में अजीत को पंडरा थाना को सौंप दिया गया.
जानकारी के अनुसार अजीत पहले सुखदेवनगर थाना में टाइगर मोबाइल में थे. करीब डेढ़ माह में उसने अपनी पोस्टिंग पंडरा ओपी में मुंशी के रूप में करवायी थी. लड़की का मोबाइल नंबर मिलने के बाद उसने लड़की को फिल्म देखने सिनेमा हॉल बुलाता था. कुछ दिनों से वह लड़की से फोन पर ईल बातें कर रहा था.
आरोपी अजीत सिंह ने शनिवार की शाम युवती को मिलने के लिए रातू रोड स्थित रिलायंस फ्रेश के पास बुलाया था. इस बात की जानकारी लड़की ने अपने परिजनों को दी. बाद में स्थानीय लोग लड़की ने परिजनों ने मिल कर उसे जम कर पीटा.