एजेंसियां, मुंबईबाजार में गुरुवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त पर बंद हुए. गुरुवार को दिग्गज शेयर पस्त दिखे, लेकिन छोटे-मझौले शेयरों में जोश पूरी तरह कायम रहा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. हालांकि रियल्टी और पावर शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली हावी रही. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 46 अंक यानि 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 26360 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरोंवाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.2 फीसदी चढ़ कर 7891 पर बंद हुआ.कारोबार में दिग्गज शेयरों में पीएनबी, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआइ, एमएंडएम, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा सबसे ज्यादा 3.8-1.3 फीसदी तक उछल कर बंद हुए. हालांकि डीएलएफ, यूनाइटेड स्पिरिट्स, एनटीपीसी, सेसा स्टरलाइट, टाटा स्टील, डॉ रेड्डीज और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयर 2.3-1.4 फीसदी तक गिर कर बंद हुए. मिडकैप शेयरों में पाइन एनिमेशन, एबीजी शिपयार्ड, इआइएच, मॉनसैंटो इंडिया और यूनियन बैंक सबसे ज्यादा 15.2-7.5 फीसदी तक बढ़ कर बंद हुए. हालांकि मिडकैप शेयरों में बीएफ यूटिलिटीज, भूषण स्टील, डीबी रियल्टी, अमारा राजा और पीपावाव डिफेंस सबसे ज्यादा 5-4.3 फीसदी तक टूटे. स्मॉलकैप शेयरों में इगरशी मोटर्स, आदित्य बिड़ला केमिकल्स, हर्क्यूल्स होईस्ट, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर और गणेश हािउसंग सबसे ज्यादा 20-15 फीसदी तक उछल कर बंद हुए, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में मत्रा कौशल, मार्कसंस फार्मा, सारदा एनर्जी, आशापुरा माइन और प्रकाश इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा 11.3-5.2 फीसदी तक कमजोर होकर बंद हुए.
सेंसेक्स 26360 पर बंद, निफ्टी 16 अंक चढ़ा
एजेंसियां, मुंबईबाजार में गुरुवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. अंत में सेंसेक्स और निफ्टी हल्की बढ़त पर बंद हुए. गुरुवार को दिग्गज शेयर पस्त दिखे, लेकिन छोटे-मझौले शेयरों में जोश पूरी तरह कायम रहा. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली. हालांकि रियल्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement