27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत

शिमला. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रोहत्रुंग गांव में एक निजी बस के 400 फुट गहरी खाई में गिर जाने के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. किन्नौर के उपायुक्त डीडी शर्मा ने बताया कि 15 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, […]

शिमला. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के रोहत्रुंग गांव में एक निजी बस के 400 फुट गहरी खाई में गिर जाने के कारण कम से कम 22 लोगों की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये. किन्नौर के उपायुक्त डीडी शर्मा ने बताया कि 15 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि सात अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा. हादसा उस समय हुआ जब यह बस 35 यात्रियों को लेकर सांगला घाटी से कलपा की ओर जा रही थी. घायलों को आइजीएमसी अस्पताल शिमला लाया जा रहा है. घायलों को लाने के लिए राज्य के एक हेलीकॉप्टर को सांगला भेजा गया है. मरनेवालों में बस का चालक और कंडक्टर भी शामिल है. सभी घायलों को खाई से निकाल लिया गया और एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीडी शर्मा ने बताया कि शवों को खाई से निकाल लिया गया है और मौके पर ही पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें परिजन को सौंप दिया जायेगा. अधिकांश पीडि़त सांगला के आसपास के रहनेवाले हैं. एक अन्य घटना में चुलिंग-तापरी डाइवर्जन मार्ग से जा रहे एक वाहन पर चुलिंग के नजदीक मिट्टी का एक विशाल टीला गिर जाने के कारण दो लोग जिंदा दफन हो गये. एक शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे शव की तलाश की जा रही है. मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने दुर्घटना को लेकर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को तत्काल राहत मुहैया कराने और घायल लोगों को पर्याप्त चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें