पिपरवार. पिपरवार विकास समिति, बचरा द्वारा 22 अगस्त को प्रस्तावित प्रश्नोत्तरी व चित्रकारी प्रतियोगिता अब दोपहर दो बजे से श्रमिक क्लब बचरा में होगी. पहले उक्त प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से होनेवाली थी. उक्त आशय की जानकारी समिति के सचिव संतोष कुमार राम ने दी.