दो दिन से परेशान थेवरीय संवाददाता रांचीप्रभारी निदेशक प्रमुख डॉ आरवाइ चौधरी को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) का काम मिल गया है. डॉ चौधरी ने निदेशक प्रमुख का कार्य भार विभागीय सचिव से काउंटर हस्ताक्षर करवा कर ले लिया था, लेकिन एनआरएचएम का काम उन्हें नहीं मिला था. मंगलवार को उन्होंने यह कार्य लेने का प्रयास किया पर निवर्तमान निदेशक प्रमुख डॉ सुमंत मिश्रा ने आदेश न होने का हवाला देते हुए ऐसा करने से मना कर दिया था. इसके बाद डॉ चौधरी ने डॉ मिश्रा से कहा कि वह उनके साथ एमडी, एनआरएचएम आशिष सिंहमार से मिलने चलें, पर डॉ मिश्रा नहीं गये. इधर बुधवार को डॉ चौधरी ने एमडी से मुलाकात की. बाद में उन्होंने प्रभात खबर से कहा कि उन्हें यह कार्य आवंटित कर दिया गया है. दरअसल अधिकारी इस काम के लिए भी विभागीय सचिव के आदेश का इंतजार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पूर्व के दो निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्र व डॉ सुमंत मिश्रा दोनों एनआरएचएम का काम भी देखते थे. एनआरएचएम के कार्यक्रम, प्रशिक्षण व राशि निकासी संबंधी फाइल निदेशक प्रमुख के जरिये एमडी को भेजी जाती है.