26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

एनएसएसओ डाटा का मुख्य श्रोत है: प्रो शरण

तसवीर राज वर्मा देंगे-डाटा बेस पर शोध के कई अवसर: टी के सन्याल-नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता रांचीनेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की ओर से बुधवार को रांची विवि अर्थशास्त्र पीजी विभाग में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसमें विद्यार्थियों को सर्वेक्षण कार्यालय के क्रिया कलापों की जानकारी दी […]

तसवीर राज वर्मा देंगे-डाटा बेस पर शोध के कई अवसर: टी के सन्याल-नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनवरीय संवाददाता रांचीनेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की ओर से बुधवार को रांची विवि अर्थशास्त्र पीजी विभाग में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. इसमें विद्यार्थियों को सर्वेक्षण कार्यालय के क्रिया कलापों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रमेश शरण ने कहा कि डाटा बेस का मुख्य श्रोत एनएसएसओ है. सारी एजेंसी भी इनके डाटा बेस को मानती है. आज एनएसएसओ का दायरा बढ़ा है. यह विभाग केवल डाटा बेस के लिए ही नहीं, बल्कि आपको अवसर भी देता है. मौके पर एनएसएसओ के डिप्टी डायरेक्टर जेनरल टीके सन्याल ने कहा कि एनएसएसओ ग्रुप ए सेवा के अधीन एक आकर्षक कैरियर विकल्प है, जिसमें प्रोन्नति के भी अवसर दिये जाते हैं. शोधार्थियों के लिए भी कई अवसर हैं. सहायक निदेशक वीएन चौधरी ने एनएसएसओ की उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को बताया. यह कार्यालय किस तरह कार्य करती है. अब तक किन-किन क्षेत्रों में कार्य कर चुकी है और एनएसएसओ के साथ कौन-कौन सी संस्थाएं कार्य कर रही है, के बारे में विस्तार से बताया. कार्यक्रम में एक डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखायी गयी. कार्यक्रम में 120 विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें