फोटो- 3 आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते विधायककुडू (लोहरदगा). विधायक कमल किशोर भगत ने मंगलवार को आजसू प्रखंड कार्यालय में आजसू नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. 23 अगस्त को किस्को में आयोजित वीर बुधू भगत की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. विधायक ने कहा कि आजसू पार्टी माटी की पार्टी है. आजादी के लिए अलग राज्य के जिन वीर जांबाजों ने अपने प्राणों की आहूति दी, उन्हें आजसू पार्टी नमन करती है. शहीदों को सम्मान देना आजसू पार्टी की परंपरा है. वर्ष 1832 लरका आंदोलन के प्रणेता चान्हो थाना क्षेत्र सिलागाई निवासी अमर शहीद वीर बुधू भगत की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम जिले के लिए ऐतिहासिक होगा. कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश कुमार महतो 11 बजे रांची से चलेंगे, 12 बजे कुडू में स्वागत होगा. लगभग दो सो मोटरसाइकिल के द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों की अगुवानी करते हुए किस्को लेकर जायेंगे. एक बजे प्रतीमा का अनावरण होगा. इसके बाद श्रद्धांजलि कार्यक्रम प्रारंभ होगा. लगभग तीन बजे सभा को संबोधित करेंगे एवं कार्यक्रम का समापन शाम लगभग चार बजे किया जायेगा. प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में लगभग 20 हजार कार्यकर्ता ग्रामीण कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे. बैठक में कलीम खान, ओमप्रकाश भारती, मो सजीबुल्ला, सलीम अमीर, प्रदीप कुमार, मतिउल रहमान, अवधेश पाठक, वारिश अंसारी आदि मौजूद थे.
वीर बुधू भगत की प्रतिमा अनावरण ऐतिहासिक होगा : विधायक
फोटो- 3 आजसू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते विधायककुडू (लोहरदगा). विधायक कमल किशोर भगत ने मंगलवार को आजसू प्रखंड कार्यालय में आजसू नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. 23 अगस्त को किस्को में आयोजित वीर बुधू भगत की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. विधायक ने कहा कि आजसू पार्टी माटी की पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement