रांची. इंदिरा मार्केट, चर्च रोड स्थित तिरूपति डेंटल क्लिनिक दो दिवसीय नि:शुल्क दंत परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. क्लिनिक के संचालक डॉ सतेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दिनांक 18 एवं 19 अगस्त को आयोजित इस नि:शुल्क शिविर में दांतों से संबंधित सभी तरह की समस्याओं की जांच होगी तथा आवश्यकतानुसार मुफ्त दवाइयां भी दी जायेंगी. इस शिविर का लाभ उठाने के लिए दूरभाष संख्या 8235608958 तथा 7761867472 पर फोन कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.