27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज को नयी दिशा देती है किताब : सीएम

अजय पांडे लिखित किताब रिजोनेंस का लोकार्पण किताब की मांग इसकी सफलता को दर्शाता है : गीताश्री रोमांच से भरी हुई है किताब : रामटहल चौधरी किताब पढ़ने से राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी : बंधु तिर्की किताब पढ़ने से होती सिनेमा जैसी अनुभूति : डा. एमके मिश्रा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीकिताब को सिर्फ व्यावसायिक […]

अजय पांडे लिखित किताब रिजोनेंस का लोकार्पण किताब की मांग इसकी सफलता को दर्शाता है : गीताश्री रोमांच से भरी हुई है किताब : रामटहल चौधरी किताब पढ़ने से राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी : बंधु तिर्की किताब पढ़ने से होती सिनेमा जैसी अनुभूति : डा. एमके मिश्रा लाइफ रिपोर्टर @ रांचीकिताब को सिर्फ व्यावसायिक दृष्टिकोण से नहीं देखा जाये. किताब समाज को नयी दिशा देती है. लेखक किताब के माध्यम से अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाते हैं. यह बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं. वे रविवार को होटल बीएनआर चाणक्या में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अजय पांडेय द्वारा लिखित उपन्यास रिजोनेंस (प्रतिध्वनि, गूंज, अनुनाद) के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि इस किताब से युवाओं को नयी दिशा मिलेगी. किताब में व्यवस्था के अंदर की बातों के बारे में बताया गया है. मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि श्री पांडेय ने यह किताब लंबे समय तक इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े होने के अनुभव के आधार पर लिखी है. 39 दिन में रीप्रिंट होना किताब की सफलता को दर्शता है. सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि पुस्तक में काफी रोमांच है. विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि इस किताब से लोगों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी. बीआइटी मेसरा के कुलपति डा. मनोज मिश्रा ने कहा कि अजय पांडे बीआइटी के पूर्ववर्ती विद्यार्थी रहे हैं. किताब पढ़ने से लगता है कि पूरा दृश्य सामने आ गया. लगता है कि सिनेमा देख रहे हैं. मंच संचालन एनआइटी रांची शाखा के निदेशक विजय जैन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आइजी आरके मल्लिक ने किया. मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक हरिवंश, पूर्व मुख्य सचिव एसके चौधरी, पूर्व आइपीएस अधिकारी कुमुद चौधरी, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त केके खंडेलवाल, आइपीएस अधिकारी एके सिन्हा, एमएस भाटिया, बीआइटी मेसरा के पूर्व कुलपति पीके बरहइ, उप कुलसचिव डॉ. एसएस अख्तर आदि मौजूद थे. जानिए लेखक अजय पांडे को रिजोनेंस के लेखक अजय पांडेय रांची के देवी मंडप रोड के रहने वाले हैं. उनका जन्म सीवान (बिहार) में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा बिहटा व दरभंगा से हुई. प्लस टू की पढ़ाई सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से की. 1983-87 में बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग की. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से आने वाले अजय मुंबई में आयकर विभाग के अपर आयुक्त के रूप में पदस्थापित हैं. उन्होंने भारत में आइबी और रॉ के अलावा उन्होंने अमेरिका में इंटरनेशनल मॉनियटरी फंड और ड्यूक यूनिवर्सिटी के साथ भी लंबे समय तक काम किया है. किताब की काफी मांग अजय पांडेय की थ्रिलर रिजोनेंस (गूंज) की काफी मांग है. 39 दिन में ही किताब का री प्रिंट हुआ. देशभक्ति का पुट लिये लिखी गयी पुस्तक शानदार थ्रिलर है. यह कहानी है एक इंटेलिजेंस ब्यूरो के एजेंट की, जो सबूतों की बिनाह पर दुश्मनों से भिड़ते हुए भारत को आतंकवादी हमले से बचाता है. कुल 386 पन्नों की यह किताब अंत तक पाठक को बांधे रखती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें