30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्तों को 12वीं तक की शिक्षा देगी सरकार: हेमंत

-हर तरह के नि:शक्तों के लिए बनेगी संस्था-नेशनल फेडरेशन ऑफ दि ब्लाइंड रांची में भी खोलेगी अपनी शाखा- फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्रवरीय संवाददाता रांचीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हर तरह के नि:शक्त जनों के लिए संस्था का निर्माण किया जायेगा. नि:शक्तों को कक्षा से एक से 12वीं तक की […]

-हर तरह के नि:शक्तों के लिए बनेगी संस्था-नेशनल फेडरेशन ऑफ दि ब्लाइंड रांची में भी खोलेगी अपनी शाखा- फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्रवरीय संवाददाता रांचीमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में हर तरह के नि:शक्त जनों के लिए संस्था का निर्माण किया जायेगा. नि:शक्तों को कक्षा से एक से 12वीं तक की शिक्षा देने पर विचार कर रही है. इसके लिए मानव संसाधन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री रविवार को केंद्रीय पुस्तकालय में नेशनल फेडरेशन ऑफ दि ब्लाइंड की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार शुरू से ही नि:शक्तों के प्रति संवेदनशील रही है. इन्हें योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसके लिए कार्रवाई भी हो रही है. नि:शक्तों बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ छात्रावास की भी सुविधा दी जायेगी. मानव संसाधन विभाग को जगह चिह्नित करने के लिए कहा गया है. सभी तरह के नि:शक्तों के लिए संपूर्ण संस्था भी बनायी जायेगी. कार्यक्रम का संचालन एसके बारी ने किया. मौके पर जयराम प्रधान,जादवेंद्र प्रधान, नूतन कुमारी, कुमारी पूजा महली, संजय झा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर फेडरेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को 11 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि सरकार ही नहीं वे भी व्यक्तिगत तौर पर नि:शक्तों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने फेडरेशन को आश्वस्त किया कि जल्द ही अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे. मौके पर रांची विवि के कुलपति प्रो एलएन भगत ने कहा कि नि:शक्तों की मदद करना बड़ा काम है. उन्होंने कहा कि दृष्टिहीनों को उच्च व तकनीकी शिक्षा में प्रवेश के लिए जगह सुनिश्चित की जाये. इसके लिए हमने फेडरेशन के सदस्यों को प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.उच्च शिक्षा व नौकरी में भी दृष्टिहीनों को जगह मिले: इंदरजीत नेशनल फेडरेशन ऑफ दि ब्लाइंड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा व नौकरी में दृष्टिहीनों को भी जगह मिले. दृष्टिहीन विद्यार्थी, जो बीएड की शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें पढ़ाई के लिए फेडरेशन द्वारा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लोन भी दिया जाता है. सरकार को भी ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें