तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीचाईबासा पुलिस ने 15 अगस्त को लुपुंगा के निकट स्थित जंगल में कारो नदी के किनारे डेरा डाले भाकपा माओवादी के तीन सेक्शन कमांडर समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चाईबासा के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में सेक्शन कमांडर टिपादास उर्फ उमरेष दास उर्फ संजय उर्फ रोशन, विक्रम तुरी उर्फ चंदन उर्फ अनिल उर्फ मुन्ना उर्फ अनल व रामवीर पात्रो उर्फ रणवीर उर्फ सोमराय पात्रो उर्फ गोइंद मुंडा और सक्रिय सदस्य वीर सिंह केराइ, जगदीश कुमार दास व नारायण पात्रो शामिल हैं. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक देसी लोडेड पिस्तौल, पांच जिंदा गोली, 10 डेटोनेटर, तीन मोबाइल, 15 हजार रुपया नकद, दवा, वरदी, जूता, टोपी, टार्च, घड़ी आदि बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के संदीप दा उर्फ मोतीलाल सोरेन दस्ता के कई सदस्यों का इलाज करा कर लौटने के क्रम में कारो नदी के पास रुका हुआ है. इस सूचना पर एएसपी अभियान विकास कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम और सीआरपीएफ के 174वीं और 197वीं बटालियन के जवानों को कारो नदी भेजा गया. लुपुंगा पहुंचने पर पुलिस ने पांच-सात लोगों को एक जगह देखा. पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने सभी को खदेड़ कर पकड़ा. पकड़े जाने के बाद सभी ने खुद को भाकपा माओवादी का नक्सली बताया.
BREAKING NEWS
चाईबासा में तीन सेक्सन कमांडर समेत छह नक्सली गिरफ्तार
तसवीर ट्रैक पर हैवरीय संवाददाता, रांचीचाईबासा पुलिस ने 15 अगस्त को लुपुंगा के निकट स्थित जंगल में कारो नदी के किनारे डेरा डाले भाकपा माओवादी के तीन सेक्शन कमांडर समेत छह नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चाईबासा के एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में सेक्शन कमांडर टिपादास उर्फ उमरेष दास उर्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement