फोटो :- 32, 33 व 36 प्रतिनिधि, पेटरवार युवा वर्ग सिर झुकाकर भीख मांगने के बजाय सिर उठाकर हक मांगने के काबिल बनें. इसके लिए युवा वर्ग नयी चेतना, सोच व ऊर्जा के साथ व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प युवा दिवस पर ले. अपना राजनीतिक भविष्य निर्माण करने के लिए राजनीतिक आजादी भी चाहिए. इसलिए इस खेती के समय में भी महिला-पुरुष व वृद्ध एक दिन का अपना बहुमूल्य समय राजनीतिक भविष्य गढ़ने के लिए दें. आजसू विधानसभा क्षेत्रों से विधायक नहीं बल्कि जनता का एक अच्छा सेवक चुनना चाहती है. यह कहना है आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का. वह मंगलवार को पेटरवार प्रखंड के ओबरा मैदान में आयोजित गोमिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. कहा : गोमिया विधानसभा बनने के 45 वर्षों तक दो लोगों को ही प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. उन्होंने भी जनता को दगा दिया है. सम्मेलन को लोहरदगा विधायक कमल किशोर भगत, चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक, पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हुसैन अंसारी, जेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ यूसी मेहता, जिला अध्यक्ष साधुचरण गोप, बेरमो प्रभारी काशीनाथ सिंह, डुमरी प्रभारी दामोदर महतो, जिप सदस्य सुमित्रा देवी, उपप्रमुख ललिता सोरेन, गिरधारी महतो आदि ने संबोधित किया. संचालन मुकेश महतो ने किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष गोपाल महतो, सहदेव साव, राजेश विश्वकर्मा, प्रकाश महतो, अहसनूल अंसारी, शौकत अंसारी, मनोज शर्मा, अमरदीप महराज, रामसेवक जायसवाल, अशोक महतो, सोहेल अंसारी, अब्बास अंसारी आदि मौजूद थे. रंगारग कार्यक्रम में झुमे लोग : सम्मेलन के दौरान रांची के मुकुंद नायक व उनके सहयोगी कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर मौजूद लोग झूम उठे. वहीं स्थानीय कलाकार कौशल महतो व उनके सहयोगी कंडेर के लालधारी महतो ने भी गीत-संगीत की प्रस्तुति की. अपने शासनकाल की उपलब्धियां गिनायी 70 किलोमीटर सड़क व स्टेडियम निर्माण, आइटीआइ समर्पित किया. कुल 212 करोड़ रुपये गोमिया विधानसभा को समर्पित किया. आज भी 27 मं 17 घंटे जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में साथ देता हूं. दिया आश्वासन सेवाती, मृगखोह, रामलखन टुंगरी को पर्यटन स्थल बनाया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सृजन होगा. बेरमो को जिला बनाना, हर खेत व हर घर में पानी पहुंचाना प्राथमिकता है.
ेविधायक नहीं सेवक चुनना चाहती है आजसू : सूदेश (पढ़ कर लगायें)
फोटो :- 32, 33 व 36 प्रतिनिधि, पेटरवार युवा वर्ग सिर झुकाकर भीख मांगने के बजाय सिर उठाकर हक मांगने के काबिल बनें. इसके लिए युवा वर्ग नयी चेतना, सोच व ऊर्जा के साथ व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प युवा दिवस पर ले. अपना राजनीतिक भविष्य निर्माण करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement