मुंबई. देश की प्रथम महिला बैंक के उद्देश्य और उसकी कार्यशैली की चर्चा समुद्र पार भी होने लगी है. भारतीय महिला बैंक को जिंबाब्वे ने अपने यहां शाखा खोलने के लिए आमंत्रित किया है. उल्लेखनीय है कि महिलाओं की वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति करने व उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु पिछले साल नवंबर में भारतीय महिला बैंक की स्थापना की गयी थी. बैंक की अब तक 23 शाखाएं स्थापित हो चुकी है और शीघ्र ही देश के सभी प्रमुख राज्यों में भी शाखाएं स्थापित करने की योजना है. महिला बैंक की अध्यक्ष उषा अनंत सुब्रमण्यम ने बताया कि जिंबाब्वे ने अपने यहां बैंक की एक शाखा खोलने के लिए आमंत्रित किया है. इस बारे में निर्णय शीघ्र ही लिया जायेगा. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने सर्वप्रथम विदेश में अपनी शाखा आरंभ की थी, इसके 15 साल बाद अन्य बैंकों की विदेशी शाखाओं ने काम करना शुरू किया. बैंक अध्यक्ष के अनुसार मार्च 2015 के अंत तक 27 शाखाएं खोलने का लक्ष्य है जिसमें से 20 शाखाएं ग्रामीण क्षेत्रों में होंगी. इनके अलावा 60 एटीएम भी स्थापित किये जायेंगे.
BREAKING NEWS
महिला बैंक को जिंबाब्वे में शाखा खोलने का न्योता
मुंबई. देश की प्रथम महिला बैंक के उद्देश्य और उसकी कार्यशैली की चर्चा समुद्र पार भी होने लगी है. भारतीय महिला बैंक को जिंबाब्वे ने अपने यहां शाखा खोलने के लिए आमंत्रित किया है. उल्लेखनीय है कि महिलाओं की वित्तीय आवश्यकता की पूर्ति करने व उन्हें स्वावलंबी बनाने हेतु पिछले साल नवंबर में भारतीय महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement