17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों की समस्याओं पर विवि में तीन सदस्यीय टीम बनी (तसवीर कौशिक की)

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया रांची विवि कुलपति का घेरावमुख्य संवाददातारांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सोमवार को रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत का घेराव किया. कुलपति के कार्यालय कक्ष में प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू व सीसीडीसी का भी घेराव किया गया. सदस्यों ने कुलपति से छात्र-छात्राओं की समस्याओं […]

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया रांची विवि कुलपति का घेरावमुख्य संवाददातारांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने सोमवार को रांची विवि के कुलपति डॉ एलएन भगत का घेराव किया. कुलपति के कार्यालय कक्ष में प्रतिकुलपति, रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू व सीसीडीसी का भी घेराव किया गया. सदस्यों ने कुलपति से छात्र-छात्राओं की समस्याओं से संबंधित 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा. कुलपति ने कहा कि तीन महीने के अंदर पीजी विभाग के जर्जर भवनों की मरम्मत करायी जायेगी. इसके लिए सीसीडीसी को अधिकृत किया गया है. एक महीने में वैसे पीजी विभाग जहां पीने का पानी, बिजली आदि की परेशानी है, उसे दूर किया जायेगा. पीजी छात्रों की समस्या के समाधान के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है. इसमें डीएसडब्ल्यू, प्रॉक्टर व सीसीडीसी को रखा गया है. टीम 15 दिनों में कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. कुलपति ने कहा कि डिग्री के लिए अब छात्रों को एक साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्मार्ट क्लास रूम के लिए 10 विभागों का चयन किया गया है. जल्द की कैंपस में वाइ-फाइ सुविधा आरंभ की जायेगी. कुलपति ने कहा कि प्रमाण-पत्र व प्रवेश पत्र सुधार के नाम पर अवैध रूप से पैसे लेने की जानकारी दें. . विभागों की सफाई के लिए केंद्रीयकृत टीम बनायी जायेगी. कुलपति ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए महाविद्यालयों में गार्ड व कॉमन रूम की व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर अटल पांडेय, शशांक राज, संतोष कुमार, अमित कुमार, अजीत कुमार, आकाश सिंह, अवधेश कुमार, सोमनाथ भगत, कृष्णाकांति भगत, संगीता, देवकी, सुशांत मिश्रा, आर्यन तिवारी, आजाद, इरफान, शांतनु मंडल, आशुतोष, सर्वेश कुमार, नीतिश, आशीष आनंद, राजीव व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें