13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव की मांग

एनएसयूआइ व झाछामो (तसवीर कौशिक की)रांची: एनएसयूआइ व झारखंड छात्र मोरचा ने रांची विवि प्रशासन से प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है. सोमवार को एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ एलएन भगत से मिलकर यह मांग की. प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि अगर छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं […]

एनएसयूआइ व झाछामो (तसवीर कौशिक की)रांची: एनएसयूआइ व झारखंड छात्र मोरचा ने रांची विवि प्रशासन से प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है. सोमवार को एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ एलएन भगत से मिलकर यह मांग की. प्रतिनिधियों ने स्पष्ट किया कि अगर छात्र संघ चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से नहीं हुआ, तो चुनाव नहीं होने दिया जायेगा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार राजा के नेतृत्व में विवि मुख्यालय गये प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ कुलपति व विवि प्रशासन के अधिकारियों की तीखी नोंक-झोंक भी हुई. कुमार राजा ने कहा है कि प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव का एनएसयूआइ स्वागत करेगा. वार्ता के क्रम में एनएसयूआइ के सदस्यों ने कुलपति से कहा कि विवि के आइएमएस को-ऑर्डिनेटर प्रो एके चट्टोराज द्वारा विशेष छात्र संगठन का समर्थन किया जा रहा है, जिसका एनएसयूआइ विरोध करेगा. इस अवसर पर विवि की तरफ से प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन, रजिस्ट्रार डॉ एके चौधरी, प्रॉक्टर डॉ दिवाकर मिंज उपस्थित थे, जबकि एनएसयूआइ की तरफ से प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषिकेश सिंंह, प्रदेश महासचिव अमृत सिंह, सारिक अहमद, विक्की ठाकुर, ओमप्रकाश मिश्रा, सुब्रतो सरकार व झारखंड छात्र मोरचा की तरफ से अध्यक्ष तालकेश्वर महतो, बबलू राम व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें