11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा में कम दिखते हैं शिबू सोरेन

हेमा मालिनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, डिंपल यादव, मुजफ्फर बेग भी रहते हैं गैर हाजिरएजेंसियां, नयी दिल्लीराज्यसभा सांसद सचिन तेंडुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की उच्च सदन से गैर मौजूदगी के विषय पर उठे विवाद के बीच 16वीं लोकसभा के चालू सत्र में कम उपस्थिति दर्ज करानेवालों में हेमा मालिनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, डिंपल यादव, मुजफ्फर […]

हेमा मालिनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, डिंपल यादव, मुजफ्फर बेग भी रहते हैं गैर हाजिरएजेंसियां, नयी दिल्लीराज्यसभा सांसद सचिन तेंडुलकर और बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा की उच्च सदन से गैर मौजूदगी के विषय पर उठे विवाद के बीच 16वीं लोकसभा के चालू सत्र में कम उपस्थिति दर्ज करानेवालों में हेमा मालिनी, कैप्टन अमरिंदर सिंह, डिंपल यादव, मुजफ्फर हुसैन बेग, शिबू सोरेन, बाबुल सुप्रियो, विट्ठलभाई हंसराज भाई रडाडि़या आदि शामिल हैं. 543 सदस्यीय निचले सदन में चालू सत्र में अब तक (21 बैठक) प्रतिदिन औसतन 448 सदस्य उपस्थित रहे, जबकि प्रतिदिन औसतन 89 सदस्यों के सदन के उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं दिखे. लोकसभा सचिवालय के अनुसार, चलन के मुताबिक जो सदस्य मंत्री होते हैं या मंत्री स्तर के होते हैं, विपक्ष के नेता या डिप्टी स्पीकर होते हैं, वे उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करते. सदस्यों का वेतन और भत्ता संसद सदस्य अधिनियम 1952 के तहत संचालित होता है. इसमें समय-समय पर संशोधन होता है. विपक्ष के नेता का वेतन और भत्ता संसद अधिनियम 1977 के तहत संचालित होता है.इनकी उपस्थिति सौ फीसदी लोकसभा के चालू सत्र में अब तक शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करनेवालों में लालकृष्ण आडवाणी, कडि़या मुंडा, एसएस आहलुवालिया, आरके सिंह, कलीकेश सिंह देव, भतृहरि माहताब, कीर्ति आजाद, चिराग पासवान, योगी आदित्यनाथ, पी वेणुगोपाल, एम रामचंद्रन, रमा देवी, गणेश सिंह, अजय निषाद, लक्ष्मण गिलुआ, निशिकांत दुबे, जगदंबिका पाल, सत्यपाल सिंह, शोभा करंदलाजे, रामकृपाल यादव, महेश गिरि, पूनम महाजन, सुमेधानंद सरस्वती, विंसेंट पाल आदि शामिल हैं. कौन कितने दिन आयासदस्यदिनकैप्टन अमरिंदर सिंह पांचमुजफ्फर हुसैन बेगएकशिबू सोरेनएकडिंपल यादवपांचहेमा मालिनीदोविट्ठलभाई हंसराज भाई रडाडि़यातीनबाबुल सुप्रियो आठसोनिया गांधी19राहुल गांधी16वरुण गांधी14मुलायम सिंह18मल्लिकार्जुन खड़गे20ज्योतिरादित्य सिंधिया17कमलनाथ14वीरप्पा मोइली19अशोक चव्हाण11दीपेंद्र हुड्डा15परेश रावल15जय प्रकाश नारायण यादव 18मुनमुन सेन14सिराजुद्दीन अजमल2किरण खेर19मुरली मनोहर जोशी19दुष्यंत सिंह 10रमेश पोखरियाल-निशंक 19अनुराग सिंह ठाकुर20सौगत राय18सुदीप बंदोपाध्याय17राजेश रंजन17रंजीत रंजन 20अनुप्रिया पटेल18शशि थरूर16मीनाक्षी लेखी19मनोज तिवारी16शत्रुघ्न सिन्हा16डॉ धर्मवीर भारती15अर्पिता घोष6 रास में कम आती हैं बड़ी हस्तियां राज्यसभा सदस्य बैठकें सचिन तेंडुलकर तीन रेखा सात मिथुन चक्रवर्ती अवकाश पर राज्यसभा सदस्य बैठकें शामिललता मंगेशकर 170 छह शबाना आजमी 170 113 जावेद अख्तर 147 66 दारा सिंह 127 76 मृणाल सेन 170 30 संविधान के अनुच्छेद 104 के तहत सदस्य संसद के किसी भी सदन में 60 दिनों तक अनुपस्थित रहते हैं, तब उनकी सीट को रिक्त घोषित किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें